Jai Bhanushali-Mahhi Vijj Lost Their One Baby: जय भानुशाली और माही विज को शुरू से ही बच्चे पसंद थे ऐसे में उन्होंने अपनी मेड के दो बच्चे राजवीर और खुशी को गोद लिया. फिर 2019 में माही विज प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने बेटी तारा को जन्म दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं तारा उस वक्त मां माही के पेट में अकेली नहीं थीं. जी हां, माही विज जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली थीं.


माही विज आईवीएफ के जरिए बनी थीं मां
माही विज आईवीएफ के जरिए मां बनी थीं. हाल ही में माही विज ने अपनी आईवीएफ जर्नी को फैंस के साथ साझा किया.साथ ही उन्होंने बड़ा खुलासा किया कि उनके दो बच्चे होने थे, वो ट्विन्स बच्चों की मां बनने वाली थीं. माही ने बताया कि 33 साल की उम्र में मैंने 3 बार आईवीएफ साइकिल्स का प्रॉसेस किया था जो कि व्यर्थ गया था. फिर मैंने इस बारे में अपने घर में बताया और इससे कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया. क्योंकि बैक-टूृबैक एग्सस के रीट्राइवल सेशन्स से और ट्रान्सफर से मैं थक गई थी और ये काफी बार हो चुका था. उस वक्त हमें इसका कोई ज्ञान नहीं था. हम लोग डॉक्टर्स पर डिपेंडेंट थे.


फिर मां बनने का किया ट्राय
हमारे डॉक्टर्स बहुत अच्छे थे. उन्होंने मुझे कहा कि कहीं और एक बार फिर ट्राय करके देखिए. तो मैंने अपना डॉक्टर चेंज किया. फिर मैंने 36 साल की एज में एक बार फिर इसे ट्राय किया. डॉक्टर ने मेरी पुरानी हिस्ट्री देखी, एंडोस्कॉपी में चेक किया गया कि ये सटीक क्यों नहीं बैठ रहा है. उन्होंने मेरे केस में बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं की, जबकि ज्यादातर डॉक्टर्स जल्दबाजी करते हैं. उन्होंने बताया कि मेरी यूटरेन लाइनिंग 8 एमएम की होनी चाहिए, क्योंकि एक वीक लाइनिंग बेबी को होल्ड नहीं कर पाती है. 


जब माही ने सब छोड़ दिया ईश्वर पर
इसके बाद मेरा साइकल शुरू हुआ, ऐसे में डॉक्टर्स ने जो जो कहा मैंने वो किया. ऐसे में तारू क्लिक कर गई. मैं गुरुद्वारे गई और मैंने उनपर सब छोड़ दिया. 20 दिन के बाद आकर फिर से चेकअप कराया तो पाया कि प्रॉसेस आगे बढ़ चुका था. 


मैंने एक दोस्त के जरिए अपनी रिपोर्ट्स मंगवाई, जय ने बताया कि मेरे पेट में जुड़वा बच्चे हैं. तो मैं रोने लग गई. मैंने इस बारे में अपने माता पिता और क्लोज फ्रेंड्स को बताया और दुआ करी. पहला ट्रिमिस्टर मेरा पूरा बेड पर गया.मैं सिर्फ सोनोग्राफी के लिए ही जाया करती थी, नर्स घर पर ही इंजेक्शन लगाने आती थी. मैं सब छोड़ चुकी थी, सोशल मीडिया से भी मैंने दूरियां बना ली थीं.


माही ने बताया कि आईवीएफ में चांस रहते हैं कि मल्टीपल बेबीज हों. हमारी तारू ए प्लस थी और दूसरा बेबी ए था. लेकिन वो बेबी सरवाइव नहीं कर पाया. डॉक्टर्स ने तब बताया कि ये अच्छा है कि इससे दूसरे बेबी को कोई नुक्सान नहीं हुआ. ऐसे में हमने एक्सेप्ट किया कि दोनों हमारी किस्मत में नहीं थे पर दोनों में से एक तो होना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Deepika Singh Birthday: डायरेक्टर पर दिल हारीं तो को-स्टार को जड़ा थप्पड़, पढ़ें 'दीया और बाती हम' की संध्या बींदणी के किस्से