Jay Soni On YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल के ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखते हैं. अब इस शो में एक और जनरेशन लीप लाने की तैयारी चल रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 6 नवंबर 2023 से नए लीड के साथ नए सिरे से शो की शुरुआत होगी. हाल ही में इस शो में अभिनव के किरदार की मौत दिखाकर नया ट्विस्ट लाया गया था. वहीं शो में अभिनव के रोल में नजर आने वाले जय सोनी ने शो को छोड़ने के बाद के रिजल्ट पर बात की.
.‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकलने पर सो नहीं पाए थे जय सोनी
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जय सोनी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से बाहर निकलने के बाद के रिजल्ट का खुलासा किया. जय से पूछा गया था कि क्याये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर निकलने से वे निराश थे? इस एक्टर ने क्लियरली कहा, "हां, मैं बहुत निराश था. लेकिन अफ़सोस करने के अलावा और कर भी क्या सकते हैं. इस इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक काम करने के बाद खुद के द्वारा निभाए गए किरदार को मिस करना बहुत रेयर है.
मैं कैमरे के सामने अभिनव का किरदार निभाना मिस कर रहा हूं. इस कैरेक्टर का हर दिन एक अलग मूड था, और इसे पर्दे पर उतारना उतना ही एक्साइटिंग था. वहीं जब मुझे एग्जिट ट्रैक के बारे में बताया गया तो मैं निराश हो गया था और मैं उस रात सो नहीं सका. मुझे यकीन है कि ट्रैक शो के फायदे के लिए लिखा गया था, इसलिए यह ठीक है."
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब चौथी जनरेशन की होगी एंट्री
बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक नई जनरेशन की एंट्री किए जाने की तैयारी हो रही है. शो की लीड कास्ट हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ भी सीरियल से एग्जिट करने वाले हैं और उन्हें अब समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी रिप्लेस करेंगे. शो में समृद्धि अभिनव और अक्षरा की बेटी अभिरा का किरदार निभाएंगी. वहीं एक्ट्रेस प्रीति अमीन को बड़ी उम्र की अक्षरा की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. लीप के बाद पॉपुलर एक्टर श्रुति रावत, श्रुति उल्फत और संदीप राजोरा भी शो में नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: Kiara Advani से लेकर Parineeti Chopra तक, पहली बार करवा चौथ मनाएंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस