Janmashtami 2023: कृष्ण भक्ति में डूबे टीवी सितारे, माही विज की लाडली बनी राधा का क्यूट Video हुआ वायरल
Janmashtami 2023: टीवी के इन सितारों ने बड़े धूम-धाम से सलिब्रेट किया जन्माष्टमी का त्योहार. इस खास मौके पर माही विज की लाडली बनी राधा का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
![Janmashtami 2023: कृष्ण भक्ति में डूबे टीवी सितारे, माही विज की लाडली बनी राधा का क्यूट Video हुआ वायरल Janmashtami 2023 Shivangi Joshi to Nia sharma tv Celebs give glimpses from festival Janmashtami 2023: कृष्ण भक्ति में डूबे टीवी सितारे, माही विज की लाडली बनी राधा का क्यूट Video हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/c08befae29850c8b2d872b270eaf49131694089445374646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janmashtami 2023: देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. हर साल की तरह इस बार भी लोग बड़े धूम-धाम से भगवान कृष्ण के इस त्योहर को मना रहे हैं. मंदिर से लेकर बाजार, हर जगह काफी सजावट की गई है. शहर से लेकर गांव जगमगा उठा है. वहीं टीवी के सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में जन्माष्टमी के त्योहार को सेलिब्रेट किया है. इस लिस्ट में निया शर्मा से लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी का भी नाम शामिल है.
निया शर्मा
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने ऋषिकेश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने कई सारे वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं, जहां वह भगवान कृष्ण की भक्ती में डूबी हुई नजर आ रही हैं.
मनीषा रानी
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम मनीषा रानी ने भी इस फेस्टिवल को बड़ी खूबसूरती से सेलिब्रेट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जहां वह कृष्ण की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं.
माही विज
माही विज ने अपनी लाडली तारा का एक वीडियो शेयर कर सभी को जन्माष्टमी की बधाइयां दी हैं. वीडियो में राधा बनी माही विज की बेटी बेहद क्यूट लग रही हैं.
View this post on Instagram
आरती सिंह
'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर कान्हा की खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
View this post on Instagram
रुपाली गांगूली
सभी की चहेती अनुपमा उर्फ रुपाली गांगूली ने भी अपने फैंस को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर कन्हैया लाला के मटके की फोटो शेयर की है.
चारू असोपा
चारू असोपा ने भी जन्माष्टमी का यह त्योहार मनाया है. उन्होंने झूले पर बैठे कान्हा की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर कर सभी को विश किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी की भी क्यूट सी तस्वीर शेयर की है.
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी ने अपने घर पर कान्हा का बर्थडे मनाया. इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
ये भी पढ़ें: Jawan: 'जवान' के शाहरुख खान के साथ दिखा बॉलीवुड का 'खलनायक', संजू बाबा को देख खुशी से झूम उठे फैंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)