Krishna Janmashtami 2024: 26 अगस्त 2024 सोमवार के दिन देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. सभी लोग इस दिन को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी पर भी कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने पौराणिक शोज में श्री कृष्णा का किरदार निभाया है.


दर्शकों ने इन एक्टर्स को श्री कृष्णा के रोल में काफी पसंद किया है. कई एक्टर्स को स्क्रीन पर श्री कृष्णा के अवतार में देख लोग उन्हें सच में ही भगवान समझ कर पूजने लगे. लेकिन अब अब कहां हैं टीवी के कान्हा? चलिए जानते हैं...


टीवी के कान्हा अब कहां हैं?


दूरदर्शन पर साल 1993 में आने वाले रामानंद सागर की 'श्री कृष्णा' में एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था. इस शो में दर्शकों ने एक्टर को सच में भगवान कृष्ण समझ लिया था.


लोगों को उनकी भगवान कृष्ण की मनमोहक मुस्कान आज भी बखूबी याद है. बता दें कि अब सर्वदमन ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है और वह ऋषिकेश में अपना मेडीटेशन सेंटर चला रहे हैं. 






रामानंद सागर की 'श्री कृष्णा' में कान्हा का बचपन का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. इस शो से उन्हें खूब पॉपुलौरिटी हासिल हुई थी. 'श्री कृष्णा' में स्वप्निल जोशी ने 3 साल तक काम किया था. इस रोल से एक्टर इतना फेम हुए थे कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी भगवान मानने लगे थे.


उस समय स्वप्निल सिर्फ 16 साल के थे. इस सीरियल से वो रातोंरात स्टार बन गए थे. हालांकि इसके बाद स्वप्निल ने पढ़ाई की वजह से छोटे पर्दे से दूरी बना ली थी. अब 46 साल की उम्र में स्वप्निल एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया और ओटीटी की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं. 






बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में श्री कृष्ण का रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ नीतीश भारद्वाज आज भी दर्शकों को बखूबी याद हैं. एक्टर को दर्शकों ने भगवान के रोल में इतना पसंद किया था कि लोग उनके घर जाकर भी पांव छूते थे.


नीतीश भारद्वाज ने कुछ महीने पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे. काम की बात करें तो एक्टर स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर के रूप में अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं.






इसी के साथ 2013 में टीवी पर आए 'महाभारत' शो में सौरभ राज जैन ने श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. एक्टर को भी इस किरदार में काफी पसंद किया गया था. अब इन दिनों एक्टर एक चैनल पर शो को होस्ट करते हैं.


वहीं टीवी पर क्यूट कान्हा यानी धृति भाटिया तो आपको याद ही होंगे. साल 2008 में टीवी पर 'जय श्री कृष्णा' शो में नजर आए नन्हे कान्हा को फैंस ने खूब प्यार दिया था.






अब धृति 16 साल की हो गई हैं. फिलहाल वह अपनी पढ़ाई कर रही हैं. साल 2011 में आए पॉपुलर सीरियल 'द्वारकाधीश' में एक्टर विशाल करवाल ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था. उनकी मुस्कान को फैंस आज भी याद करते हैं. एक्टर ने काफी समय से टीवी से ब्रेक लिया हुआ है. 


यह भी पढ़ें:  जब दवा खाकर मोटापे का शिकार हो गई थी Mouni Roy, लाइफ खत्म होने तक का आया था ख्याल, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द