Jannat Zubair Achievement: महज 20 साल की उम्र में जन्नत जुबैर ने बनाई फोर्ब्स अंडर 30 की लिस्ट में जगह, इंस्टाग्राम पर भी बढ़ी फॉलोवर्स की तादात
Jannat Zubair Post: जन्नत जुबैर (Jannat Zubair ) ने महज 20 साल की उम्र में जो नाम कमाया है वो हर किसी के बस की बात नहीं है. जन्नत ने अपने करियर (Jannat Zubair Career) की शुरुआत फुलवा से की थी.
Jannat Zubair Placed In The Forbes Under 30 List: जन्नत जुबैर (Jannat Zubair ) की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. उन्हें सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव देखा जाता है. जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Instagram) लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस को खुद के बारे में अपडेट देती रहती हैं. यही वजह भी है कि वो लगातार सोशल मीडया पर छाई रहती हैं. महज छोटी सी उम्र में फैन फॉलोइंग के मामले में वो (Jannat Zubair Fan Following) बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हुई दिखाई देती हैं. अब जन्नत (Jannat Zubair) ने सोशल मीडिया पर फैंस के संग एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जन्नत (Jannat Zubair Social Media) ने बताया है कि इंस्टाग्राम (Jannat Zubair Instagram Followers) पर उनके 40 मिलियन फॉलोवर्स तो हो ही गए हैं लेकिन उन्हें फोर्ब्स की अंडर 30 (Forbes Under 30) में भी जगह मिल चुकी है.
इस उपलब्धि के मिलने के बाद जन्नत बेहद ही खुश नजर आ रही हैं. सोशल मीडिय़ा पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए जन्नत जुबैर (Jannat Zubair ) ने लिखा है- ये मेरी किरोशावस्था की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. जन्नत (Jannat Zubair Post) के पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जन्नत जुबैर (Jannat Zubair ) तू आशिकी (Tu Aashiqui), फुलवा, हिचकी जैसे शो में और लव का द एंड जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं. जन्नत अभी महत 20 साल की हैं.
View this post on Instagram
लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फुलवा (Phulwa) सीरियल से की थी. इस शो में उनके कैरेक्टर को खूब पसंद किया गया था और वो घर-घर में पॉपुलर हो गईं. बड़ी होने पर जन्नत को तू आशिकी (Tu Aashiqui) में देखा गया, इस पंक्ति की भूमिका निभाई थी. हालांकि इस शो के बाद जन्नत को किसी टीवी सीरियल में नहीं देखा गया. मीडया रिपोर्ट्स की मानें तो जन्नत (Jannat Zubair ) छोटो पर्दे पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर काम करने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं.
ये भी पढ़ें :- Watch: छोटी Gangubai बनकर इंटरनेट पर छाई ये बच्ची, एक्टिंग में Alia Bhatt को भी दे रही है टक्कर
ये भी पढ़ें :- Malaika Arora New Name: मलाइका को मां नहीं बल्कि इस नाम से पुकारते हैं बेटे अरहान, सुनकर बदल जाएगा रिश्ता