Jannat Zubair ने आखिर बना ही लिया अपने सपनों का घर, सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी-ऐसी तस्वीरें
Jannat Zubair Dreams House: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है. उनके इंस्टाग्राम पर 43 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
![Jannat Zubair ने आखिर बना ही लिया अपने सपनों का घर, सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी-ऐसी तस्वीरें jannat zubair dreams house first picture khatron ke khiladi actress says dreams do come true Jannat Zubair ने आखिर बना ही लिया अपने सपनों का घर, सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी-ऐसी तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/9f59275c7cd224402ecd198c3391b0931663234145714505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jannat Zubair Dreams House: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. जन्नत फिलहाल टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर जन्नत ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है. उनके इंस्टाग्राम पर 43 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो किसी बड़े बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. इतना ही नहीं जन्नत करियर के साथ-साथ पारिवारिक चीजों में भी तरक्की कर रही हैं. हाल में जन्नत ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की थीं जो बाद में डिलीट कर दीं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कहा कि बताया कि वह सालों से अपने ड्रीम हाउस का इंतजार कर रही थीं.
खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आने वाली 20 साल की एक्ट्रेस जन्नत ने अपने सपनों के घर की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. फोटो में वह अपने पिता के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. बाप-बेटी दोनों अपने नए घर को बनता देख रहे हैं. जन्नत ने स्पोर्ट्स शूज के साथ ग्रे जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पहन रखा है. जन्नत अपने नये घर को लेकर काफी एक्साटइटेड हैं. एक तस्वीर में वह अपने भाई अयान जुबैर के साथ भी नजर आ रही हैं. जन्नत ने कैप्शन में लिखा, "क्योंकि सपने सच होते हैं..!! सपनों के घर की कहानी जिसे सुनकर मैं बड़ी हुई हूं, आखिरकार मेरी आंखों के सामने है. #अलहमदुलिल्लाह."
Because dreams do come true..!!✨
— JannatZubair Rahmani (@jannat_zubair29) September 14, 2022
Story of the dream house that I’ve grown up listening is finally in front of my eyes. #alhumdullilah pic.twitter.com/bKvzijs7O0
जन्नत की इस पोस्ट पर खतरों के खिलाड़ी 12 में उनके को-कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने कमेंट किया, "आप पर गर्व है." जन्नत की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का सेन ने भी पोस्ट पर फायर इमोजीस पोस्ट किए. अभिनेत्री के फैंस ने भी उन्हें उनके नए घर के लिए बधाई दी. तू आशिकी एक्ट्रेस जन्नत रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट में से एक हैं. इस शो में जन्नत ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. शो में अभिनेत्री शिवांगी जोशी के साथ उनकी गहरी दोस्ती के काफी चर्चे रहे थे.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो जन्नत ज़ुबैर ने टेलीविज़न शो, 'फुलवा' और 'तू आशिकी' में काम किया था. इन शोज से वह घर-घर में फेमस हो गई थीं. इसके अलावा जन्नत को टिक-टॉक और इंस्टाग्राम रील से दुनियाभर में पहचान मिली है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)