Jannat Zubair-Faisal Shaikh Breakup: टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर फैसल शेख यानी फैसू की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. भले ही जन्नत और फैसल एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते आए हैं, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि जन्नत जुबैर और फैसल शेख का ब्रेकअप हो गया है.


दरअसल जन्नत जुबैर और फैसल शेख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो के दिया है. इसके बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं, जन्नत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया है जो उनके और फैसल शेख के ब्रेकअप की तरफ बड़ा हिंट दे रहा है.






जन्नत जुबैर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
जन्नत जुबैर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस रात के अंधेरे में ऑफ व्हाइट शॉल ओढ़े छत पर पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'जो है कबूल करिए, जो था उसे जाने दीजिए और जो होने वाला है उसपर यकीन रखिए.' जन्नत जुबैर की इस पोस्ट पर अब फैंस उनसे फैसल शेख को अनफॉलो करने की वजह पूछ रहे हैं.


जब फराह खान ने जन्नत का नाम लेकर फैसल को चिढ़ाया
हाल ही में फैसल शेख कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आए थे. शो के एक एपिसोड के दौरान फराह खान उन्हें जन्नत के नाम से छेड़ती दिखाई दी थीं. एपिसोड के दौरान फैसल शेख ने कहा थ- इस शो के बाद पक्का मेरी शादी हो जाएगी. इसपर फराह खान ने जवाब दिया था- 'शो के बाद मैं तो कराके ही रहूंगी तेरी शादी, जन्नत की सैर तो कराउंगी तुझे मैं.' 


कई म्यूजिक वीडियोज में साथ दिखे जन्नत-फैसल
बता दें कि जन्नत जुबैर और फैसल शेख कई म्यूजिक वीडियोज में साथ नजर आ चुके हैं. इसके अलावा दोनों अक्सर इवेंट्स में एक दूसरे के साथ दिखाई देते हैं. यहां तक कि फैसल को कई बार जन्नत के फैमिली फंक्शन और ईद जैसे मौकों पर उनके घर पर देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें: राम मंदिर के करीब पिता का मेमोरियल बनाएंगे अमिताभ बच्चन, अयोध्या में खरीद रहे दूसरी जमीन