बिग बॉस 12: जसलीन ने घरवालों पर लगाए हैं बेहद गंभीर इल्जाम, देखिए वीडियो
बिग बॉस 12: जसलीन ने काल कोठरी की सजा के वक्त घरवालों के लिए गए फैसले को गलत ठहराया है.
![बिग बॉस 12: जसलीन ने घरवालों पर लगाए हैं बेहद गंभीर इल्जाम, देखिए वीडियो Jasleen blame housemates for sending her Kaal Kothri, bigg boss 12 बिग बॉस 12: जसलीन ने घरवालों पर लगाए हैं बेहद गंभीर इल्जाम, देखिए वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/28130434/jasleen.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज डबल इविक्शन देखने को मिलेगा. सलमान खान ने शनिवार को ही एलान कर दिया कि इस बार अनूप जलोटा, सुरभि राणा और सबा खान में से कोई दो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाले हैं. हालांकि सृष्टि रोड सबसे ज्यादा वोट मिलने के चलते घर से बेघर होने से बच गईं. इसके अलावा सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों की पूरे हफ्ते की हरकतों का हिसाब भी लिया.
लेकिन अब कलर्स टीवी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें जसलीन ने घरवालों पर बेहद गंभीर इल्जाम लगाए हैं. दरअसल, ये वीडियो उस वक्त का है जब जसलीन कालकोठरी की सजा भुगत रही थी. कालकोठरी की सजा के एलान के वक्त जसलीन घरवालों के फैसले से खुश नहीं थी.
बिग बॉस 12: कैप्टेंसी टास्क के दौरान श्रीसंत ने किया था धोखा, कॉलर ऑफ द वीक से होगा खुलासा
इस वीडियो में भी जसलीन घरवालों के फैसले पर आपत्ति जताती हुई दिख रही हैं. जसलीन ने कहा है, ''हमें क्यों कालकोठरी में भेजा गया है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया. इस हफ्ते श्रीसंत ने कोई गलती नहीं की. ये गलत है हमें साजिश करके कालकोठरी में भेजा गया है बिग बॉस.''
#JasleenMatharu ko lagta hai ki unhe, @sreesanth36, aur #ShivashishMishra ko bina kisi kaaran daala gaya hai Kaal Kothri mein. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/NimIaDskBe
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 28, 2018
हालांकि वहां मौजूद मेघा ने जसलीन की इस बात से असहमति दिखाई. लेकिन जसलीन ने साफ कर दिया कि गलत गलत होता है चाहें वो आपको दोस्त क्यों ना हो, सजा उसी को मिलनी चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)