बिग बॉस 12: जसलीन ने खोला राज, इसलिए किया अनूप जलोटा से रिलेशनशिप का नाटक
बिग बॉस 12: सीजन की शुरुआत में अनूप जलोटा को डेट करने की बात कहकर जसलीन चर्चा में आ गई थीं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते चौंकाने वाला डबल इविक्शन देखने को मिला. सलमान खान के ट्विस्ट की वजह से जसलीन और मेघा का सफर बिग बॉस 12 के घर में शनिवार को खत्म हो गया. बिग बॉस के घर से बाहर आते ही जसलीन ने अनूप जलोटा के साथ रिश्ते की बात को मजाक बताया है. इसके साथ ही जसलीन ने घर के अंदर के कई सारे राज भी खोले हैं.
''मेरी और अनूप जलोटा की एंट्री बिग बॉस के घर में गुरु शिष्या के रूप में ही हुई थी. लेकिन जैसे ही मैं स्टेज पर पहुंची तो मैंने सलमान खान से मजाक करते हुए 3 साल से अनूप जलोटा को डेट करने की बात कही. मुझे लग रहा था कि अनूप जलोटा इस बात का सच सबको बता देंगे. लेकिन मजाक में की गई बात काफी आगे बढ़ गई'', जसलीन ने बताया.
अपने परिवार को हुई मुश्किलों के बारे में बात करते हुए जसलीन ने कहा, ''मेरे घरवालों को इस मजाक से काफी प्रॉब्लम हुई. लेकिन अब मैं सबके सामने साफ कर देना चाहती हूं कि यह सिर्फ और सिर्फ मजाक था. अनूप जी मेरे गुरु हैं इसके अलावा हमारे बीच और कोई रिश्ता नहीं है.''
Woah! #JasleenMatharu par hua double eviction ka attack aur unhe jaana padega aaj #BB12 chhodkar. #BiggBoss12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/uY6U8V6OWL
— COLORS (@ColorsTV) December 8, 2018
''बिग बॉस के घर से इतनी जल्दी बाहर होना मेरे लिए शॉकिंग था. क्योंकि अभी भी बिग बॉस के घर में ऐसे लोग मौजूद हैं, जिन्हें मुझसे पहले घर से बाहर होना चाहिए था. मैंने अपने तीन महीने के सफर को काफी एन्जॉय किया. मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करती हूं.''
बता दें कि सीजन की शुरुआत में ही जसलीन उम्र में 38 साल बड़े अनूप जलोटा को डेट करने की बात कहकर चर्चा में आ गई थीं. इससे पहले अनूप जलोटा ने भी बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद साफ किया था कि जसलीन ने डेट करने वाली बात झूठ कही है.