'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने अश्लील वीडियो के मामले में को-कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
'बिग बॉस 12' की प्रतियोगी रही जसलीन मथारू ने अपने ही शो में कंटेस्टेस्ट रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ मुम्बई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत की है.
!['बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने अश्लील वीडियो के मामले में को-कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में की शिकायत Jasleen Matharu files police complain against bigg boss co contestant Deepak Thakur in Controversial video case 'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने अश्लील वीडियो के मामले में को-कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में की शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/18142057/pjimage-17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: 'बिग बॉस 12' की प्रतियोगी रही जसलीन मथारू ने अपने ही शो में कंटेस्टेस्ट रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ मुम्बई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत की है.
मामला एक टिक टॉक ऐप पर जससीन मथारू संबंधित एक अश्लील वीडियो बनाने का है, जिसे बनाने में दीपक ने छोटे से बच्चे का भी इस्तेमाल भी किया है. इस वीडियो में दीपक और एक बच्चों को मस्ती भरी बातचीत करते हुए देखा-सुना जा सकता है, जिसमें दीपक बच्चे से पूछता है कि अगर उसे 'बिग बॉस' में जाने का मौका मिला तो वह क्या कुछ करेगा? ऐसे में वीडियो में दिखाई दे रहा छोटा बच्चा जवाब में कहता है कि वो जसलीन के साथ स्वीमिंग पूल में नहाना चाहेगा. ऐसे में दीपक मुस्कुराते हुए शाबासी देता है. उल्लेखनीय है कि इस वीडियो को दीपक ने अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर किया, जो बाद में वायरल हो गया.
'भू... सबकी फटेगी' वेब सीरीज से तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत करेंगे डिजिटल डेब्यू, रिलीज हुआ TRAILER
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए जसलीन ने बताया कि जब दीपक ठाकुर ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो उन्होंने अपने पिता के साथ मुम्बई के आशिवरा पुलिस स्टेशन में जाकर दीपक ठाकुर के खिलाफ शिकायत की. ऐसे में थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुभाष कुंभार ने दीपक को फोन लगाकर पुलिस में हाजिर होने को कहा, मगर दीपक ने उस वक्त बिहार में होने की बात कही और अपने किये पर माफी मांगते हुए दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही.
View this post on InstagramDeepak Thakur controversial video involving jasleen matharu in talk with child
जसलीन ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि सीनियर इंस्पेक्टर सुभाष कुंभार ने दीपक को जब फोन लगाया, तो वह घबरा गया और गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगा. ऐसे में पुलिस ने जसलीन और उनके पिता को आश्वासन दिया कि अगर आगे से इस तरह की कोई बदतमीजी दीपक की तरफ से हुई, तो उसे बक्शा नहीं जाएगा.
शादी के दस साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं ये बड़ी अभिनेत्री, यहां देखिए बेबी शॉवर की PHOTOS
जसलीन ने कहा कि पुलिस का फोन आने के बाद दीपक ने सोशल मीडिया पर माफी मांगता हुआ एक वीडियो शेयर किया और अपनी करतूत पर शर्मिंदी जाहिर की. लेकिन दीपक एक फेसबुक लाइव के दौरान जसलीन की भावनाओं को आहत करने के लिए फिर से माफी मांगता दिखाई दे रहा है, मगर साथ ही इस वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि अगर जसलीन को उनसे कोई नारजगी थी, तो उन्हें डायरेक्ट फोन करना चाहिए था और वीडियो डिलीट करने के लिए कहना चाहिए था. दीपक ने कहा कि जसलीन का मामले को तूल देना किसी पब्लिसिटी स्टंट से कम नहीं है.
View this post on InstagramDeepak Thakur apologising to jasleen matharu for controversial video
दीपक के इस बर्ताव से खासी नाराज जसलीन ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "पहली बात तो एक बच्चे के साथ इस तरह का वीडियो बनाना अपने आप में कम शर्मनाक नहीं है. किसी बच्चे के मुंह से मेरे बारे में इस तरह की बातें बुलवाना अश्लीलता की सारी हदें पार कर जाना है. दीपक ने अपने कुकृत्य पर पहले माफी तो मांग ली और अब इस पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है, जिससे मैं काफी आहत और गुस्से में हूं."
In Pics: बेहद बोल्ड हैं 'बढ़ो बहू' की 'कोमल', इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं ऐसी हॉट तस्वीरें
जसलीन ने कहा, "दीपक द्वारा बनाये इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुझे काफी ट्रोल किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर मेरा मजाक उडाया जा रहा है और मेरे बारे में भद्दे-भद्दे कमेंट लिखे जा रहे हैं."
उधर, दीपक ठाकुर से जब एबीपी न्यूज़ पर संपर्क किया तो बिहार के मुजफ्फरपुर से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये एक फनी (मस्ती भरा) वीडियो था और इसे बनाने का मेरा कोई दूसरा उद्देश्य नहीं था. जसलीन को बुरा लगने के बाद मैंने उनसे फोन कर माफी भी मांग ली थी और उनके कहे अनुसार माफी वाला वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसे उनके द्वारा मामले को तूल देने के चलते अब मैंने डिलीट कर दिया है." दीपक ने यह भी कहा कि वो फिर से जसलीन से माफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन जसलीन को ये मामला मीडिया में उछालने की जरूत नहीं है.
World Cup 2019: भारत-पाक मैच देखने पहुंचे ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी, सामने आईं खास तस्वीरें
गौरतलब है कि 'बिग बॉस 12' में भी जसलीन और दीपक के बीच काफी तू तू मैं मैं हुआ करती थी और शो के दौरान दीपक ने कई बार जसलीन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं थीं, जिसके लिए शो के होस्ट सलमान खान ने कई बार उन्हें टोका और उन्हें जसलीन से माफी मांगने के लिए कहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)