रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के हर सीजन के पहचान उससे जुड़े हुए विवाद ही बनते हैं. यह वजह ही बिग बॉस को टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो भी कहा जाता है. बिग बॉस के सीजन 12 को शुरू हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए और बड़े-बड़े विवादों से शो का मान जुड़ना शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही शिवाषीश मिश्रा और सौरभ की पहचान को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं.


अब विवादों की लिस्ट में नया नाम इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अनूप जलोटा का जुड़ गया है. रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि अनूप जलोटा जल्द ही बिग बॉस के घर से बाहर हो सकते हैं. एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ की मानें तो 27 अक्टूबर को कैलिफोर्निया में उनका एक इवेंट है.



इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में जाने से पहले भी अनूप जलोटा ने कहा था कि वह जल्दी ही घर से बाहर आ जाएंगे. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अनूप ने कहा था, ''मेरे कई सारे इवेंट हैं. और मैं चाहता हूं कि मेकर्स जल्द ही मुझे वापस आने दें. मुझे लगता है कि मैं एक महीने तक वहां रहूंगा. मैं वहां मिलने वाले अनुभव का पूरा मजा लूंगा.''


इन दोनों रिपोर्ट्स से तो यही लगता है कि अनूप जलोटा का घर से जाना पहले ही फिक्स हो चुका है. वैसे बात अगर शो की करें तो नेहा घर की नई कैप्टन बन गई हैं, जबकि निर्मल-रोमिल और दीपिका को कालकोठरी की सजा मिलने वाली है.