Jasmin Bhasin B'day: तो इस वजह से जैस्मिन भसीन के मन में आए थे सुसाइड के ख्याल, जानिए एक्ट्रेस की लाइफ का ये अनसुना किस्सा..
Jasmin Bhasin Birthday: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का आज 28 जून अपना 32वां (Jasmin Bhasin Birthday) जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
![Jasmin Bhasin B'day: तो इस वजह से जैस्मिन भसीन के मन में आए थे सुसाइड के ख्याल, जानिए एक्ट्रेस की लाइफ का ये अनसुना किस्सा.. Jasmin Bhasin B'day: reason the thoughts of suicide came in Jasmin Bhasin's mind, know this unheard story of the life of the actress.. Jasmin Bhasin B'day: तो इस वजह से जैस्मिन भसीन के मन में आए थे सुसाइड के ख्याल, जानिए एक्ट्रेस की लाइफ का ये अनसुना किस्सा..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/54c09bb688eb1f8ff452a7e1279647e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasmin Bhasin Birthday Special: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का आज 28 जून को बर्थडे है. जैस्मिन आज अपना 32वां (Jasmin Bhasin Birthday) जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. जैस्मिन का नाम टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. एक्ट्रेस हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 में नजर आई हैं. शो में जैस्मिन चर्चित कंटेंस्टेंट में से एक रही हैं . वहीं बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद से जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin life Story) की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है. लेकिन क्या आप जैस्मिन से जुड़ा वो किस्सा जानते हैं जब एक्ट्रेस के दिमाग में सुसाइड करने का ख्याल आया था.
जैस्मिन भसीन भले ही आज टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. लेकिन ये शौहरत उन्हें ऐसे ही हासिल नहीं हुई है. इसके लिए एक्ट्रेस को काफी मेहनत करनी पड़ी है. इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में अपनी लाइफ के डार्क फेस का खुलासा करते हुए कहा था कि एक वक्त ऐसा भी उनकी लाइफ में आया था, जब वो सुसाइड करना चाहती थी.
जैस्मिन भसीन ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने काम के लिए काफी ऑडिशन दिए हैं. लेकिन ऑडिशन में बार-बार रिजेक्ट हो जाने के बाद वो डिप्रेसन में चली गई थीं. इतना ही नहीं उस दौरान उनके मन में सुसाइड जैसे ख्याल भी आए थे. क्योंकि बार-बार रिजेक्ट हो जाने के बाद उन्हें लगने लगा था कि उनमें काफी खामियां हैं और वो अच्छी नहीं दिखती हैं. एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि फिर बाद में उन्होंने खुद से जंग खत्म की और वो जैसी है खुद को वैसे ही एक्सेप्ट किया.
View this post on Instagram
बता दें कि बिग बॉस के घर में जैस्मिन भसीन और अली गोनी का प्यार भी परवान चढ़ा. शो से बाहर निकलने के बाद भी दोनों एक-दूसरे से आज भी प्यार करते हैं, इतना ही नहीं जैस्मिन और अली की ये क्यूट जोड़ी उनके फैन्स को भी काफी पसंद है.
Vijay Babu Out On Bail: रेप मामले में जमानत पर रिहा विजय बाबू बोले- 'मौन सबसे अच्छा जवाब है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)