'इतनी गंदी नजर लगेगी..' कमेंट देख कर फूट-फूट कर रोईं Jasmin Bhasin, भड़के अली गोनी ने शेयर किया स्क्रीन शॉट
Jasmin Bhasin: एक्टर अली गोनी ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें बहुत हैरान करदेने वाला कमेंट सामने आया. इस स्क्रीन शॉट को देख कर जैस्मीन भसीन बुरी तरह से फूट-फूट कर रोने लगीं. कमेंट में बद्दुआ दी गई थी.
!['इतनी गंदी नजर लगेगी..' कमेंट देख कर फूट-फूट कर रोईं Jasmin Bhasin, भड़के अली गोनी ने शेयर किया स्क्रीन शॉट Jasmin Bhasin Cried After Seeing This Brutal Comment On Relationship With Aly Goni Actor Blast On User Furiously 'इतनी गंदी नजर लगेगी..' कमेंट देख कर फूट-फूट कर रोईं Jasmin Bhasin, भड़के अली गोनी ने शेयर किया स्क्रीन शॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/70b0f5b8e7e92996d152243a69c901b11681481072909398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasmin Bhasin Relationship With Aly Goni: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन उस वक्त फूट-फूट कर रोने लगीं जब उन्होंने एक कमेंट देखा. उस कमेंट में बहुत ही ओछी बात लिखी हुई थी. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अली गोनी और जैस्मीन भसीन के रिश्ते को लेकर गंदी बात कह दी थी, जिसके बाद अली भी इस कमेंट को देख कर शॉक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे अपने फैंस के साथ शेयर किया. वहीं उन्हें इस कमेंट करने वाले पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने भी उसे काफी अच्छे से सुनाया.
क्या लिखा गया था कमेंट में, जिसे देख कर रो पड़ीं जैस्मीन भसीन
अली गोनी का एक पोस्ट सामने आया. ट्विटर पर उन्होंने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया था उसमें जैस्मीन भसीन को टैग कर लिखा गया था- 'जैस्मीन तेरे और अली गोनी के रिश्ते को इतनी गंदी नजर लगेगी .. तू देख.' एक्टर अली गोनी ने इसे शेयर कर उस यूजर को अच्छे से सुना दिया.
Ek frnd ne bheja yeh she was literally crying.. Ek insaan kaise koi kisi ko itni gandi badua de sakta hai.. as if humne inki zindagi mein kuch bigada ho. matlab imagine kitna evil insaan hoga ye iske maa baap aur aas paas walo ko pata bhi nahi hai sad. But Allah sab dekh raha hai pic.twitter.com/92bVKHvWCD
— Aly Goni (@AlyGoni) April 13, 2023
अली गोनी ने स्क्रीन शॉट लेकर ट्विटर पर कर दिया पोस्ट
मीतू नाम के यूजर द्वारा लिखे गए इस कमेंट पर अली ने रिएक्ट कर कहा- 'एक फ्रेंड ने भेजा ये.. वो बहुत रो रही है सच में. एक इंसान कैसे कोई इतनी गंदी बद्दुआ दे सकता है? जबतक कि हमने इनकी जिंदगी में कुछ बिगाड़ा न हो. मतलब इमैजिन करें, ये कितना ईवल किस्म का इंसान होगा.ये इसके मां-बाप और आसस पास वालों को भी नहीं पता सैड. लेकिन अल्लाह सब देख रहा है.'
सपोर्ट में आए अली गोनी और जैस्मीन के फैंस
अली के इस ट्वीट पोस्ट करने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट किया और ऐसे कमेंट करने वाले को धुत्कारा. एक यूजर ने लिखा- भगवान कोई नजर नहीं लगने देते, आपको विश्वास है ना एक दूसरे पर बस बात खत्म. तो किसी ने दुआ में लिखा- लाइफटाइम टुगैदरनेस एंड हैपीनेस, गॉड ब्लैस यू. एक यूजर ने लिखा - ऐसे लोगों की नजर नहीं लगती.
ये भी पढ़ें : Divya Agarwal ने बताए अपूर्व पडगांवकर संग शादी के प्लान्स, ऐसी वेडिंग चाहती हैं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)