अब कैसी है Jasmin Bhasin की तबीयत? बॉयफ्रेंड Aly Goni ने अस्पताल से एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
Jasmin Bhasin: जैस्मिन भसीन को हाल ही में तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड अली गोनी ने अब उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
![अब कैसी है Jasmin Bhasin की तबीयत? बॉयफ्रेंड Aly Goni ने अस्पताल से एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट Jasmin Bhasin is hospitalized due to stomach infection now her boyfriend and actor Aly Goni Shar her health Update अब कैसी है Jasmin Bhasin की तबीयत? बॉयफ्रेंड Aly Goni ने अस्पताल से एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/49bcfe09386708e2fdc077aa29a9d7c31696998579644209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasmin Bhasin Health Update: जैस्मिन भसीन ने हाल ही में कर्जत में अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आई थी. हाल ही एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई और उन्हें 9 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वहीं अब एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड अली गोनी ने अस्पताल से जैस्मिन की एक तस्वीर शेयर की है और फैंस को उनके हेल्थ के बारे में जानकारी दी.
अली गोनी ने अस्पताल से शेयर की जैस्मिन भसीन की तस्वीर
अली गोनी द्वारा शेयर की गई फोटो में जैस्मिन भसीन अस्पताल के कपड़ों में नजर आ रही हैं. उनके हाथ में ड्रिप चढ़ रही है और वे अस्पताल के बेड पर बैठे हुए खाना खाते हुए नजर आ रही हैं. जैस्मिन ने इससे पहले 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपने पेट के इंफेक्शन के बारे में भी बताया था. इसके बाद फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त उनके लिए चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
जैस्मिन और अली गोनी का रिश्ता
जैस्मिन भसीन और अली गोनी तब से डेटिंग कर रहे हैं जब वे बिग बॉस 14 का हिस्सा थे. जैस्मीन शुरू से ही रियलिटी शो का हिस्सा थीं, और अली ने बाद में वाइल्ड कार्ड के रूप में रियलिटी शो में एंट्री की थी. दोनों पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन घर के अंदर इनका प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद इन्होंने अपने अफेयर को ऑफिशियल कर दिया था.
जैस्मिन भसीन वर्क फ्रंट
जैस्मिन भसीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने की सीरियल में काम किया है. उन्होंने शो ‘दिल तो हैप्पी है जी’, ‘दिल से दिल तक’ में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया . एक्ट्रेस को नागिन 4 में भी देखा गया था. इसके अलावा वे पंजाबी इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)