Aly Goni संग शादी की खबरों पर Jasmin Bhasin ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात
Jasmin Bhasin Revelation: जैस्मिन भसीन और अली गोनी की शादी की खबरें पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. अब जैस्मिन ने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
![Aly Goni संग शादी की खबरों पर Jasmin Bhasin ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात Jasmin Bhasin Opened Up About Getting Married With Aly Goni Read All Details Here Aly Goni संग शादी की खबरों पर Jasmin Bhasin ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/d88bfc34e5f9220810d1da9d5631b213_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasmin Bhasin On Getting Married With Aly Goni: जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) की गिनती टीवी के पॉपुलर कपल में होती है. इनकी जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं, इतना ही नहीं बल्कि फैंस तो उन्हें जैसली (Jasly) के नाम से भी जानते हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन (Jasmin) को एक साथ देखा गया था, इस शो के दौरान दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था. कई बार अली के परिवारवालों के संग भी जैस्मिन को देखा जा चुका है. कोई इवेंट हो या फिर अवॉर्ड फंक्शन अक्सर दोनों को एक साथ ही देखा जाता है. अब इन दिनों इस कपल की शादी की चर्चाएं सुर्खियां बटोर रही हैं.
दरअसल हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर अली (Aly) ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा बात पक्की हो गई है. बहुत ज्यादा खुश हैं उनके पैरेंट्स. कार्ड छपना बाकी है बस. अली के इस वीडियो को जैस्मिन (Jasmin) ने री-शेयर किया था. हालांकि जैस्मिन से अब जब शादी की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ और ही बता दिया. एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कह दिया कि शादी की अभी कोई योजना नहीं है. इस बारे में बात करते हुए जैस्मिन (Jasmin) ने आगे कहा कि शादी का वक्त नहीं है अभी हमारे पास, क्योंकि खुद ही हम अभी बच्चे हैं. जैस्मिन के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो 14 जून को उनके म्यूजिक वीडियो बारिश को रिलीज किया गया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Throwback: जब गोविंदा ने जाहिर की थी रेखा के साथ डेट पर जाने की इच्छा, कहा था- 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं'
इस गाने में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के संग शाहिर शेख नजर आए. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. अली का बचाव करते हुए जैस्मिन (Jasmin) ने कहा कि कभी किसी इंटरव्यू में अली (Aly) ने ऐसा कुछ नहीं कहा. जैस्मिन ने आगे कहा कि जल्द से जल्द शादी करने की हमारी कोई योजना नहीं है, बहुत ही महत्वाकांक्षी हैं हम दोनों, पहली प्राथमिकता अभी हमारा करियर हैं. मैंने और अली (Aly) ने कहा था कि कुछ हम लोग ऐलान करने जा रहे हैं, जिसे लेकर ये सोचा गया था कि हम लोग शादी करने जा रहे हैं. अभी भी हम इस बारे में कह रहे हैं, नहीं अभी हम शादी नहीं कर रहे हैं. जैस्मिन ने कहा कि वो हमारे यूट्यूब चैनल जैसली के लिए था.
ये भी पढ़ें:- Watch: इस पाकिस्तान एक्टर का जिम सेशन देख चकरा जाएगा सिर! वर्कआउट के दौरान इस तरह पसीना बहाते आए नज़र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)