बिग बॉस 14 में रहने केके दौरान टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने खुलासा किया कि ऑडिशन में कई बार रिजेक्ट होने के बाद उनके मन में कई बार आत्महत्या करने का विचार आया था.  उन्होंने इस बारे में बात की और ये भी बताया कि उनकी लाइफ के उस अंधेरे दौर से बाहर आने में कैसे मदद मिली.


जैस्मीन भसीन ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा,"देखिए, मैं अपनी लाइप में बहुत पहले उस दौर से गुजरी था, जब मैं मुंबई आई थी और मैं संघर्ष कर रहा थी. वो लड़ाई मेरी खुद के साथ थी क्योंकि कहीं ना कहीं  मैं अपने आप ही अपना आत्मविश्वास खो रही थी.  मुझे लगा कि मुझमें कमिया हैं. मेरी स्किन में खामियां हैं."


अपने अंदर की लड़ाई को खत्म करें


जैस्मीन ने आगे कहा,"मैं अच्छी नहीं दिख रही हूं और इसलिए मुझे हर दिन रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है." उन्होंने कहा कि अपने आप से प्यार करना ही आपको नेगेटिविटी से दूर रखता है. उन्होंने कहा,"मेरे लिए, सीखने की बात यह है, आपको पहले खुद से उस लड़ाई को खत्म करना होगा. आपको अपने आप को उसी तरह स्वीकार करने की आवश्यकता है जैसे आप हैं."






खामियों को करें स्वीकार


जैस्मीन भसीन ने आगे कहा,"आपको अपनी खामियों को स्वीकार करने की जरूरत है क्योंकि आपकी खामियां आपको यूनीक और दूसरों से अलग बनाती हैं, नहीं तो हम सभी एक खिलौने की दुकान में एक ही गुड़िया की तरह दिखेंगे.  जब तक आप अपने बारे में आश्वस्त महसूस करते हैं और यह दृढ़ संकल्प रखते हैं कि 'यह वही है जो मैं करना चाहती हूं, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं इसे करूं, कम से कम मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगी ताकि मुझे कमियां महसूस न हो कि मैंने वो कोशिश नहीं की', कुछ भी और कोई भी आपको रोक नहीं सकता."


ये भी पढ़ें-


अलाया एफ ने कई बार नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की सोची, फिर लिया ये फैसला


Anirudh Dave Health Update: टीवी एक्टर अभिनेता अनिरुद्ध दवे की हालत में मामूली सुधार, परिवार ने ली राहत की सांस