Jaspal Bhatti Death Anniversary: जसपाल भट्टी, ये नाम कॉमेडी की दुनिया में काफी मशहूर हुआ. लेकिन, लोगों को हंसाने वाले जसपाल भट्टी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन कॉमोडियन की याद आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. साल 2012 में आज ही के दिन 25 अक्टूबर को जसपाल भट्टी का निधन कार एक्सीडेंट में हो गया था.
बुलंदियों तक पहुंचने का सफर किसी भी कलाकार के लिए आसान नहीं होता. लेकिन, एक कलाकार अपनी अंदर छुपी कला को किस तरह दुनिया के सामने लाता है और छा जाता है, जसपाल भट्टी के जीवन से सीखा जा सकता है.
कॉलेज में बनाया कॉमेडी क्लब
जसपाल भट्टी जीवन के सफर में सबसे पहले एक इंजीनियर बने. चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से जसपाल भट्टी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. लेकिन, जसपाल भट्टी का ध्यान पढ़ाई के साथ-साथ, कॉमेडी की तरफ भी शुरू से लगा रहा. कॉलेज में ही कॉमेडियन ने अपना एक क्लब बना लिया. साथ ही नुक्कड़ नाटक करने भी शुरू किए. जसपाल भट्टी के काम को पसंद किया जाने लगा.
अखबार से टीवी तक का सफर
जसपाल भट्टी ने आगे बढ़ते हुए चंडीगढ़ में ही एक अखबार के लिए काम किया. ट्रिब्यून अखबार में जसपाल भट्टी ने बतौर कार्टूनिस्ट काम किया. इसके बाद टीवी में आने का मौका मिला, तो जसपाल भट्टी पीछे नहीं हटे. जसपाल भट्टी सबसे पहले उल्टा-पुल्टा नाम के टीवी सीरियल में नजर आए.
कार्टूनिस्ट से बने कॉमेडियन
कार्टूनिस्ट बनने के बाद और टीवी सीरियल में काम करने के बाद जसपाल भट्टी दूरदर्शन पर एक शो के लेकर आए. इस नए शो को नाम था - फ्लॉप शो. जसपाल भट्टी का यह सीरियल काफी पॉपुलर हुआ. इस कॉमेडी सीरियल से जसपाल भट्टी को एक अलग पहचान हासिल हुई.
कैसा रहा जसपाल भट्टी का फिल्मी सफर?
जसपाल भट्टी का नाता केवल टीवी सीरियल और कॉमेडी शो तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि कॉमेडी के बल पर ही जसपाल भट्टी ने एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया. जसपाल भट्टी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम रोल अदा किए. जसपाल भट्टी की पॉपुलर फिल्मों में शामिल हैं, आ अब लौट चलें, हमारा दिल आपके पास है, इकबाल, कारतूस. इन फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाने से ही जसपाल भट्टी ने फिल्मी दुनिया में भी अपना छाप छोड़ी.