Apurva Agnihotri Open Up About SRK Treatment: शाहरुख खान और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म परदेस में अपूर्व अग्निहोत्री भी थे. सुभाष घई की इस फिल्म में अपूर्व का बेहद अहम किरदार था. दरअसल, एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री ने इस फिल्म से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में नए कलाकार के तौर पर शाहरुख ने अपूर्व का खुली बाहों से स्वागत किया था. अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके प्रति शाहरुख खान का कैसा रवैया था.
जब सुभाष घई ने किया था अपूर्व अग्निहोत्री को कॉल
सिद्धार्थ कनन के शो पर एक्टर अपूर्व ने बताया कि उन्हें डे वन से पता था कि इस फिल्म से बेशक वे डेब्यू कर रहे हैं लेकिन फिल्म शाहरुख खान और महिमा चौधरी को ही बिलॉन्ग करती है. उन्होंने बताया कि अपूर्व को सुभाष का कॉल आया था. उन्होंने बताया- 'जब सुभाष जी ने मुझे कॉल किया तो उन्होंने बहुत ही साफ शब्दों में कहा कि ये फिल्म शाहरुख और महिमा स्टारर है. तो वो एक और कैरेक्टर को इंट्रोड्यूज कर रहे हैं, अगर तुम अच्छा करोगे तो अच्छा होगा.'
पहली बार ऐसे हुई थी शाहरुख संग मुलाकात
अपूर्व ने बताया कि जब शाहरुख से वे पहली बार मिले तो उन्होंने बहुत ही हंबल वे में उनसे बात की थी. उन्होंने बताया- 'इस फिल्म में मैंने जो काम किया उसका सारा क्रेडिट शाहरुख खान को जाता है. उन्होंने मेरी बहुत मदद की. वो बहुत ही काइंड हैं. शाहरुख हमेशा 15 से 20 लोगों से घिरे रहते थे. जब मैं पहली बार उनसे मिला तो उन्होंने Tommy Hilfiger की शर्ट पहनी हुई थी. वे हर दूसरे दिन वे उसी शर्ट को पहनते थे. उन्होंने मुझे देखा और मुझसे हाथ मिलाया. वे बोले-हाई आई एम शाहरुख.'
बता दें, अपूर्व अग्निहोत्री ने परदेस के बाद कई फिल्मों में काम किया. फिल्म प्यार कोई खेल नहीं, क्रोध, हम हो गए आपके, कसूर, धुंद और लकीर उनकी कुछ फ्ल्में हैं. वहीं टीवी पर भी अपूर्व अग्निहोत्री ने काम किया है. उनका शो जस्सी जैसी कोई नहीं फैंस का फेवरेट शो रहा है. इस शो में उन्होंने अरमान की भूमिका निभाई थी. इस शो के अलावा वे नच बलिए शो में भी नजर आए थे. वहीं वह राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी में भी दिखे थे.
ये भी पढ़ें : फन से होना चाहते हैं लोट पोट? तो ओटीटी पर मौजूद है कॉमेडी किंग प्रियदर्शन की ये शानदार फिल्में, लीजिए मजा