जब 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' में भावुक हो गए जावेद अली
![जब 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' में भावुक हो गए जावेद अली Javed Ali Gets Emotional After Parents Surprise Visit जब 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' में भावुक हो गए जावेद अली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24082750/javed-ali.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सिगिंग रियेलिटी टेलिविजन शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' में अचानक अपने माता-पिता को देख भावुक हुए गायक जावेद अली. अली ने कहा कि यह उनके जिंदगी का सबसे शानदार पल है.
'कुन फाया' और 'दिवाना कर रहा है' जैसे गानों को अपनी आवाज देने वाले गायक अली ने कहा, "यह मेरे जिंदगी का सबसे शानदार पल है और भावुक भी. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने अल्लाह और अपने माता-पिता को देता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने के लिए कई त्याग किए हैं."
टेलीविजन चैनल 'जी टीवी' पर दिखाए जाने शो में पहुंचे अली के माता-पिता ने कहा कि वे अपने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं.
इस शो में अली और गायक हिमेश रेशमियां के साथ मेंटर के तौर पर नजर आने वाली गायिका नेहा कक्कड़ ने कहा, "अली हमारे संगीत जगत के मूल्यवान व्यक्ति हैं. उनकी प्रेरणादायक कहानी सुनकर आशा है कि हमारे जगत में उनकी तरह ही गायक आएंगे." हिमेश ने कहा, "अली आप हमारे देश में हर किसी के लिए प्रेरणा हैं. आपकी नम्रता और सादगी आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है. आपको अभी लंबा रास्ता तय करना है."
इस शो क टेलीकास्ट आज रात को टेलीविजन चैनल 'जी टीवी' पर होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)