Jay Bhanushali की बेटी ने पढ़ी नमाज तो भड़के लोग, माही विज ने दिया करारा जवाब, लिखा- छोटी सोच के लोग...
Tara Jay Bhanushali Troll: माही विज ने बेटी तारा का एक वीडियो शेयर किया है और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई है.
![Jay Bhanushali की बेटी ने पढ़ी नमाज तो भड़के लोग, माही विज ने दिया करारा जवाब, लिखा- छोटी सोच के लोग... Jay Bhanushali and Mahhi Vij daughter Tara offering namaz troll actress reaction Jay Bhanushali की बेटी ने पढ़ी नमाज तो भड़के लोग, माही विज ने दिया करारा जवाब, लिखा- छोटी सोच के लोग...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/9b66d89eb04fffa13da016169f89264d1690280798020587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tara Jay Bhanushali Troll: एक्टर जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके क्यूट वीडियोज फैंस बहुत पसंद करते हैं. उनके नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसे उनकी मां माही विज हैंडल करती हैं. इस हैंडल पर जय और माही के बच्चों के वीडियो पोस्ट किए जाते हैं.
हाल ही में तारा के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में तारा को नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 'Shukran'.
जय भानुशाली की बेटी तारा को किया ट्रोल
उनका ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था. एक यूजर ने लिखा- 'पूजा करती तो कभी नहीं दिखी आपकी बेटी. मैम सब धर्म की रिस्पेक्ट करो पर जियो उसी धर्म को जिस धर्म में पैदा हुए हो. इतना ही प्यारा लगता है मुस्लिम धर्म तो अपना लो.' इसी तरह के कई कमेंट देखने को मिल रहे हैं.
इसके बाद माही विज ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने तारा की एक मंदिर की वीडियो शेयर की. इस वीडियो में तारा मंदिर में हाथ जोड़कर पूजा करती दिख रही है. वीडियो में वो तिलक लगाए एथनिक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
माही विज ने दिया करारा जवाब
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये उन बकवास लोगों के लिए है जिन्होंने धर्म को मजाक बना दिया है. आप तारा को अनफॉलो कर सकते हैं. तारा को हेटर्स नहीं चाहिए. एक मां के तौर पर मुझे पता है कि मैं क्या सिखा रही हूं. छोटी सोच वाले लोग . इतनी नफरत देख कर दुख हुआ. मेरी बेटी की चिंता मत करो अपने बच्चों को सिखाओ.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)