Jay Bhanushali और Mahi Vij की लाडली ने बच्चों से पूछा ऐसा सवाल, हर तरफ हो रही परवरिश की तारीफ
Tara Bhanushali Video: जय भानुशाली की बेटी तारा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद जय की इस लाडली की हर कोई तारीफ करने में लगा हुआ है.
![Jay Bhanushali और Mahi Vij की लाडली ने बच्चों से पूछा ऐसा सवाल, हर तरफ हो रही परवरिश की तारीफ Jay Bhanushali And Mahi Vij Daughter Tara Bhanushali Cute Video Went Viral On Social Media Jay Bhanushali और Mahi Vij की लाडली ने बच्चों से पूछा ऐसा सवाल, हर तरफ हो रही परवरिश की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/ab18c5e98abf66e8b58c710c8cd5cae3_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahi Vij Jay Bhanushali Daughter Tara Video Went Viral: टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की लाडली तारा (Tara) भी बाकी स्टार किड्स की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. तारा की कोई फोटो हो या वीडियो सेकेंड में वायरल हो जाती है. अब हाल ही में तारा (Tara Bhanushali Video) की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग उनका तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि लोग उनके परवरिश की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में स्ट्रीट पर नजर आ रहे कुछ बच्चों से तारा बात करती हुई दिखाई दे रही हैं, इतना ही नहीं बल्कि वो उन बच्चों से खाना खाने के बारे में भी पूछती है. इंस्टाग्राम पर तारा (Tara Video) की इस वीडियो को जय भानुशाली ने शेयर किया है.
तारा ने अपने फैंस से पूछा हालचाल
अपने फैंस से मिलकर तारा (Tara) वीडियो में बेहद खुश दिखाई दे रही हैं, और उनका हालचाल पूछती हुई नजर आ रही हैं. बेटी को इस तरह से देख जय भानुशाली (Jay Bhanushali) भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वीडियो में तारा कार में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं, और कार का शीशा खुला है. वहीं कुछ बच्चे आते हैं और वो तारा की तारीफ करने लगते हैं. वीडियो में बच्चे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो फैन हैं तारा के, और उनके वीडियो भी देखा करते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: पल्लवी की मीठी जुबान पर मर मिटे Samar Singh, एक्टर का ठेठ अंदाज़ हुआ वायरल
ढाई साल की उम्र में काफी पॉपुलर हैं तारा
तारा (Tara) उन बच्चों से इसी बीच हालचाल पूछती है और कहती है खाना खाया आपने. तारा का यही क्यूट अंदाज हर किसी के दिल को छू रहा है और हर कोई तारा (Tara) पर जी भरकर अपना प्यार लूटाता हुआ नजर आ रहा है. बता दें अभी सिर्फ ढाई साल की हैं तारा, लेकिन महज छोटी सी उम्र में गजब की पॉपुलैरिटी देखने को मिल रही है. अगस्त 2019 में तारा (Tara Birth Date) का जन्म हुआ था. तारा की मां माही विज (Mahi Vij) फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं, वहीं जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:- Urvashi Dholakia के बेटे चाहते हैं मां फिर से बसाए घर, दूसरी शादी को लेकर ये है एक्ट्रेस की सोच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)