जया बच्चन नहीं चाहती थीं अमिताभ बच्चन KBC करें होस्ट, हैरान कर देगी वजह
KBC: अमिताभ बच्चन केबीसी को सालों से होस्ट करते आ रहे हैं और बिग भी ने इस शो को काफी फेमस बनाया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि बिग बी केबीसी होस्ट करें.

Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan KBC: क्विज गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी की सबसे पॉपुलर शो है. इसके अब तक 16 सीजन आ चुके हैं. वहीं केबीसी के इतने पॉपुलर होने की वजह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन द्वारा इसे होस्ट करना है. वे टीवी की बेस्ट होस्ट हैं और अमिताभ बच्चन के बिना केबीसी की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं.
वह सिर्फ होस्ट ही नहीं बल्कि शो के लिए सब कुछ हैं. बिग बी इस केबीसी के दौरान ना केवल कंटेस्टेंट को काफी कंफर्टेबल कर उनके साथ हंसी-मजाक भी करते हैं बल्कि इस शो के दौरान वे बॉलीवुड और अपने परिवार के बारे में कई किस्से कहानियां शेयर कर इसे काफी एंटरटेनिंग भी बना देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि बिग बी केबीसी को होस्ट करें. इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि बिग बी केबीसी होस्ट करें
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो का प्रीमियर टीवी पर 2000 में हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि जया बच्चन को बिग बी द्वारा शो को होस्ट करने को लेकर दिक्कत थी. दरअसल उन दिनों, टीवी को फिल्मों से छोटा माध्यम माना जाता था और इसलिए जया बच्चन को चिंता थी कि टीवी शो एक फिल्म अभिनेता के रूप में अमिताभ बच्चन के लार्जर देन लाइफ परसोना को छीन सकता है. जया बच्चन को चिंता थी कि टीवी पर आने से बिग बी की छवि खराब हो जाएगी.
केबीसी ने बदल दी बिग बी की जिंदगी
बता दें कि कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला से बात की थी और उस समय को याद किया था जब उनके पति को अपने एक्टिंग करियर में एक चुनौतीपूर्ण दौर का सामना करना पड़ा था. उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में आ रही थीं और फिर कौन बनेगा करोड़पति उनके पास आया. इस शो की वजह से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई और हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था.
उन्होंने यह भी कहा कि बिग बी को शो से काफी पॉपुलैरिटी और प्यार मिला. लेकिन, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह कभी नहीं चाहती थीं कि वह शो को होस्ट करें. उन्होंने कहा था, "क्या आप इमेजिन कर सकते हैं कि मैं कभी नहीं चाहती थी कि वह ऐसा करें? किसी तरह महसूस हुआ कि उन्हें छोटे पर्दे तक सीमित करना कहीं न कहीं सही नहीं था."
ये भी पढ़ें: Diwali 2024: दिवाली पर ट्रेडिशनल वियर में दिखना है मॉडर्न? ट्राय करें दिशा पाटनी के ये लुक्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

