जेनिफर मिस्त्री का अब TMKOC के डायरेक्टर असित मोदी पर नया आरोप, बोलीं- 'बच्चों को परेशान किया जाता था उन्हें...'
Jennifer Mistry On Asit Modi: जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अब शो को लेकर नया खुलासा किया है. उनका कहना है कि शो में 'टप्पू सेना' को प्रताड़ित किया गया था.
Jennifer Mistry On Asit Modi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की मिसेज रौशन सिंह सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल शो के डायरेक्टर पर लगाए गए मॉलेस्टेशन के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं. जेनिफर असित मोदी पर पहले ही कई इल्जाम लगा चुकी हैं और अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने खुलासा किया है कि TMKOC के सेट पर बच्चों को भी काफी प्रताड़ित किया जाता था.
बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू देते हुए जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा कि शो में 'टप्पू सेना' को प्रताड़ित किया गया था. 'टप्पू सेना' जिसमें 'टप्पू' के किरदार में भव्य गांधी,'पिंकू'के किरदार में झील मेहता, 'गोगी' की भूमिका में समय शाह नजर आए थे. वहीं कुश शाह ने 'गोली' का किरदार निभाया था. टप्पू सेना को परेशान करने का दावा करते हुए जेनिफर ने बताया कि बच्चे सेट पर पढ़ते थे और सेट से सीधे एक्जामिनेशन हॉल जाते थे.
'नाइट शिफ्ट में शूट और सुबह एक्जाम देते थे बच्चे'
जेनिफर ने कहा, 'एग्जाम टाइम में जैसे हमारी नाइट शिफ्ट होती थी तो बच्चे बेचारे नाइट शिफ्ट में नाइट शूट भी कर रहे हैं, बैठ कर पढ़ भी रहे हैं और सुबह 7 बजे एग्जाम देने भी जा रहे हैं. कितनी बार ऐसा हुआ है जब बच्चे डायरेक्ट सेट्स से एग्जाम देने गए हैं.' बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ कनन को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर फेवरेटिज्म का भी आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था 'शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के साथ असित मोदी का व्यवहार अच्छा था.'
ऑपरेशन हेड ने इस बात का दिया था ताना
जेनिफर ने इससे पहले पिंकविला से भी बात की थी और इस दौरान बताया था कि जब उनके भाई का निधन हो गया था तब असित मोदी ने उनपर काफी एहसान किया था और दस दिनों तक सेट पर न आने के बावजूद उनके पैसे नहीं काटे थे लेकिन ऑपरेशन हेड सोहेल रोमानी इस बात को लेकर अक्सर उन्हें ताना दिया करते थे.
ये भी पढ़ें: Kriti Sanon-Om Raut की Kiss पर दीपिका चिखलिया ने किया रिएक्ट, 'आज के एक्टर्स किरदार को जीते नहीं हैं..'