Asit Modi से 'दोनों हाथ जोड़कर माफी' सुनना चाहती हैं TMKOC की मिसेज सोढ़ी, भड़कते हुए बोलीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री
TMKOC Actress Jennifer Mistry Bansiwal : जेनिफर ने हाल ही में कहा है कि वे असित मोदी से अब चाहती हैं कि वे उनके सामने दोनों हाथ जोड़ कर माफी मांगे. एक्ट्रेस बोलीं कि वे ये पैसों के लिए नहीं कर रहीं.
![Asit Modi से 'दोनों हाथ जोड़कर माफी' सुनना चाहती हैं TMKOC की मिसेज सोढ़ी, भड़कते हुए बोलीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री Jennifer Mistry Bansiwal Wants Apology With Both Hands Folded From Asit Modi Says TMKOC Mrs Sodhi Asit Modi से 'दोनों हाथ जोड़कर माफी' सुनना चाहती हैं TMKOC की मिसेज सोढ़ी, भड़कते हुए बोलीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/3b9987ab7a32a2379c428dca4f055a0c1684312739179711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jennifer Mistry Bansiwal Wants Apology From Asit Modi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने ये सब पैसे के लिए नहीं किया है बल्कि सच के लिए किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा कि अब वे असित मोदी से माफी सुनना चाहती हैं वो भी दोनों हाथ जोड़ कर.
एक्ट्रेस ने लगाए असित मोदी पर ये आरोप
शो की एक्ट्रेस जेनिफर ने हाल ही में तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्शुअल और मेंटल हरासमेंट का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने ये साफ किया है कि उन्होंने शो प्रोड्यूसर समेत दो और लोगों पर ये आरोप आर्थिक लाभ के लिए नहीं लगाए हैं. उन्होंने बताया कि ये उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट और जस्टिस की लड़ाई है.
माफी मांगे असित मोदी: जेनिफर
एएनआई के मुताबिक, मिसेस सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ने कहा- 'एक बेहद जरूरी बात, मैं ये सब पैसे के लिए नहीं कर रही हूं. मैं ये कर रही हूं सच के लिए, ताकि सच जीते. उन्हें ये मानना पड़ेगा कि उन्होंने मेरे साथ बहुत गलत किया है. उन्हें मुझसे माफी मांगनी होगी दोनों हाथों को जोड़कर. उन्हें कहना होगा कि हमें माफ कर दो. ये डिग्निटी और सेल्फ रिस्पेक्ट का मैटर है.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि उन्होंने असित मोदी पर वर्बल हरासमेंट का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा- 'लोग कह रहे हैं कि असित मोदी संग मेरा फिजिकल रिलेशन था, मैं कहना चाहती हूं ऐसा नहीं था. उन्होंने वर्बली मौखिक तौर पर ऐसा कहा था.'
जेनिफर ने किया था घटना का जिक्र
बता दें ई टाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि साल 2019 में जब वे सिंगापुर में शो के लिए शूट कर रहे थे तब असित मोदी के कमेंट ने उन्हें काफी अनकंफर्टेबल कर दिया था. उस वक्त उन्होंने इस घटना का जिक्र अपने दो को-स्टार्स संग किया था. ऐसे में उन दोनों ने एक्ट्रेस को प्रोड्यूसर से अलग थलग रखने की भी कोशिशें की थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)