TMKOC के मेकर्स पर आरोप लगाने का Jennifer Mistry भुगत रही खामियाजा, एक्ट्रेस बोलीं- 'सोसाइटी के लोगों ने बात करना भी कर दिया बंद'
Jennifer Mistry: जेनिफर मिस्त्री ने 'तारक मेहता ' के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद से उन्हें पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा रहा है.
Jennifer Mistry On Her Society: 'तारक मेहता' शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार प्ले कर घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने इस पॉपुलर शो के मेकर असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. बाद में एक्ट्रेस ने असित मोदी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करा दी थी. वहीं अब जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया है कि असित मोदी पर के खिलाफ शिकायत करने के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा रहा है.
जेनिफर मिस्त्री से सोसाइटी वालों ने बात करना किया बंद
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया कि जब से उन्होंने पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब से उनकी हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने उनसे बात करना भी बंद कर दिया है. जेनिफर ने ये भी बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से उन्हें इस मामले पर कोई अपडेट नहीं मिला है.
जेनिफर ने असित मोदी पर लगाए थे गंभीर आरोप
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेनिफर ने मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था. मई में, जेनिफर ने आरोप लगाया कि ऐसी कई घटनाएं हुई जब मेकर असित मोदी ने उनके साथ फ़्लर्ट करने की कोशिश की उनका शोषण किया. उन्होंने मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
2019 में ही शो छोड़ना चाहती थीं जेनिफर
ईटाइम्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर मिस्त्री ने अब खुलासा किया है कि वह 2019 के आसपास शो छोड़ना चाहती थीं लेकिन मेकर्स ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने यह भी कहा कि मेकर्स असित और सोहेल ने उनकी पेमेंट जब्त करने की धमकी दी थी. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने उन पर चिल्लाते हुए कहा, "प्रोडक्शन सबसे ऊपर है और कलाकार सबके नीचे है." एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उनके पास इसका सबूत भी है. जेनिफर ने कहा कि वह इस लड़ाई को अकेले लड़ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आने के बाद उनकी हाउसिंग सोसायटी की 99.9 प्रतिशत महिलाओं ने उनसे बात करना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह उनकी मानसिकता से हैरान हैं और एक्ट्रेस ने उन्हें सोसायटी की 'टिपिकल आंटियां' कहा.