Jennifer Mistry का खुलासा: शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने किया था संपर्क, तारक मेहता एक्टर ने कही थी ये बात
Jennifer Mistry: तारक मेहता की मिसेज सोढी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर ने बताया है कि जब शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ा तब उन्होंने पर्सनली एक्टर से संपर्क किया था.

Jennifer Mistry On Shailesh Lodha: शो तारक मेहता की रोशन भाभी यानी जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके अलावा मामले में एक्ट्रेस ने दो और लोगों के नाम लिए थे. हाल ही नें एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक्टर शैलेश लोढ़ा ने जब शो छोड़ा था उसके बाद एक्ट्रेस ने तारक मेहता एक्टर शैलेश से भी संपर्क किया था.
मोनिका भदौरिया से लेकर भव्य गांधी तक ने छोड़ा तारक मेहता
पिंकविला के मुताबिक एक्ट्रेस जेनिफर ने मोनिका भदौरिया से लेकर भव्य गांधी और एक्टर राज तक के शो छोड़ने के पीछे के कारणों पर बात की. उन्होंने बताया कि तमाम तारक मेहता की कास्ट जब शो छोड़ कर जा रही थी तब असल कारणों को उजागर न करते हुए कुछ और कारण बताए गए. जैसे मोनिका भदौरिया के लिए कहा गया कि उनकी मॉम की डेथ के कारण वे शो कॉन्टिन्यू नहीं कर पाएंगी. राज और भव्य के लिए कहा गया कि वो नई अपॉर्च्युनिटी को एक्सप्लोर करना चाहते थे.
View this post on Instagram
शैलेश लोढ़ा से एक्ट्रेस ने किया था संपर्क
शैलेश लोढ़ा को लेकर एक्ट्रेस ने कहा-जब शैलेश लोढ़ा ने शो से एग्जिट ली तब मैंने उन्हें 2 बार कॉल किया था फिर उन्हें मैंने मैसेज भी किए. मैंने उनसे कहा कि सर प्लीज आप वापस आ जाइए आपकी जगह कोई नहीं ले सकता. तब उन्होंने कहा था- 'नहीं जैनी अब बात मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट की है.मैं नहीं जानती कि मेकर्स और उनके बीच असल में क्या हुआ था.ऐसे ही मेरे शो छोड़ने के बाद शो से जुड़े बाकी लोगों ने मुझसे संपर्क किया था और मुझे वापस आने की बात कही थी. लेकिन मुझे वापस जाना मंजूर नहीं था.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

