धमाकेदार लुक्स के साथ Instagram पर लौटीं Jennifer Winget, एक महीने बाद एक्ट्रेस की किलर अदाओं पर फिदा हुए फैंस
Jennifer Winget Comeback On Instagram: ‘बेहद’ फेम एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट पिछले एक महीने से इंस्टाग्राम से गायब थीं. अब एक्ट्रेस ने धमाकेदार लुक्स के साथ फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है.
Jennifer Winget Comeback On Instagram: टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह इंस्टाग्राम से गायब थीं. अब एक्ट्रेस ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है और उनके कमबैक से फैंस भी फूले नहीं समा रहे हैं. एक्ट्रेस के किलर लुक देख आप उनके कायल हो जाएंगे.
जेनिफर विंगेट ने इंस्टाग्राम पर की वापसी
जेनिफर विंगेट ने 30 मार्च 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस का किलर लुक देखा जा सकता है. उन्होंने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें शेयर की हैं. ब्लू-रेड प्रिंटेड लहंगे में जेनिफर का अंदाज देखने लायक है. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ अपनी आंखों का जादू चलाया है. इंडो वेस्टर्न लुक में भी जेनिफर का कोई जवाब नहीं. एक्ट्रेस ने प्रिंटेड को-ऑर्ड के साथ इयररिंग्स और बैंगल्स से लुक को पूरा किया है.
जेनिफर विंगेट के यूनिक लुक्स
जेनिफर का हाई-नेक स्वेटर और बूट्स के साथ साड़ी लुक भी कमाल का है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को डबल लेयर्स ज्वेलरी और एक चोकर से पूरा किया है. एक जगह एक्ट्रेस को टाइगर प्रिंट और रेड कलर की ड्रेस में कातिल अदाएं बिखेरते हुए देखा जा सकता है. जेनिफर के सभी लुक्स एक से बढ़कर एक हैं. उनका इस अंदाज में कमबैक देख फैंस भी बहुत खुश हो रहे हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर वापसी पर बोलीं जेनिफर
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जेनिफर ने कैप्शन में लिखा है, “टेस्ट कर रही हूं. क्या ये चीज ऑन है? ग्रिड के बाहर से ग्रिड के अंदर तक, लंबे समय तक रेडियो साइलेंस के लिए मुझे माफ करना, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं मैं फेस मैगजीन की टीम के साथ बिजी थी. मैं ग्राम (इंस्टाग्राम) पर वापस आ गई हूं. मुझे बताइए कि आप इन लुक्स के बारे में क्या सोचते हैं.”
बता दें कि एक्ट्रेस ने आखिरी बार 20 फरवरी 2023 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. अब उनकी वापसी से उनके फैंस बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें- विवियन डीसेना से तलाक के बाद वाहबिज दोराबजी की बुरी थी हालत, इस गंभीर बीमारी ने जीना कर दिया था मुश्किल