टीवी अभिनेत्री जेनीफर विंगेट स्मॉल स्क्रीन की बड़ी हस्तियों में से एक हैं. जेनिफर विंगेट अपने फैशन सेंस के लिए काफी मशहूर हैं. जेनिफर न सिर्फ एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी बोल्ड अदाओं के लिए भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली जेनिफर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.


जेनिफर फिलहाल किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं और वो अपने हॉलिडे को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. नए साल पर कश्मीर में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद वो अपनी गर्ल-गैंग के साथ गोवा रवाना हो गई थीं. जेनिफर ने अपनी इस गोवा ट्रिप की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इनमें वो खूब धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं.





















बता दें कि जेनिफर को आखिरी बार कलर्स टीवी के शो 'बेपनाह' में देखा गया था. इस शो को ऑफ एयर हुए वैसे तो बहुत वक्त हो चुका है. लेकिन फिर भी लोगों में इस शो को लेकर आज भी दिवानगी बनी हुई है. इसकी एक झलक 25वें एसओएल लायंस गोल्ड अवॉर्ड्स में देखने को मिली थी. जहां पर इस शो के लिए हर्षद चोपडा को बेस्ट एक्टर और जेनिफर विंगेट को बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर/क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला था.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


Glamour and Style Awards में लगा सितारों का मेला, विकी को देख शिल्पा बोलीं- Hows The Josh