अभिनेत्री जेनिफर विंगेट को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सीमा बिस्वास के साथ शूटिंग करने का मौका मिला, जिनकी वह मुरीद हैं. 'बेहद' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे टीवी धारावाहिकों के लिए मशहूर जेनिफर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां मुस्कुराती नजर आ रही हैं.


जेनिफर ने मंगलवार को यह तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैंने कल इस लेजेंड के साथ शूटिंग की थी. मैं हमेशा से उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं गंवाना चाहती थी."


'गंदी बात' से हंगामा मचा चुकी ये हद से ज्यादा बोल्ड अभिनेत्री अब फिर से अल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज में करने जा रही वापसी...


जेनिफर एएलटी बालाजी के कोर्टरूम ड्रामा 'कोड एम' में सेना की एक वकील के रूप में नजर आएंगी. यह उनका पहला वेब शो है.





अल्ट बालाजी की इस नई सीरीज में जेनिफर जिस आर्मी अफसर के किरदार को निभाने जा रहीं हैं, उसका नाम मोनिका है जो थोड़ी सी बेअदब और भुलक्कड़ है, लेकिन इसके साथ ही वह बेहद ही खुशमिजाज और जिंदादिल है.


इस अभिनेत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत.... अस्पताल से सामने आई ऐसी तस्वीर... 


जेनिफर ने कहा, "एक आर्मी अफसर के किरदार को निभाने के लिए मैं वाकई में काफी उत्साहित हूं. जब आप इस तरह के किसी किरदार को निभाते हैं तो आप पर कई तरह की जिम्मेदारियां रहती हैं. मुझे महसूस हो रहा है कि यह चैलेंज काफी मजेदार होगा और शायद मेरे इस किरदार को चुनने के पीछे की वजह भी यही है."


इस बॉलीवुड अभिनेता ने की थी दिसंबर में रचाई थी दूसरी शादी... और अब आई ऐसी खबर...





जेनिफर ने यह भी कहा, "अल्ट बालाजी के साथ डिजिटल में डेब्यू करने की बात से बेहद खुश हूं. मेरा यह किरदार मेरे लिए काफी मायने रखती है और उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह पसंद आएंगी." इसके साथ ही आपको बता दें कि 'कोड एम' में तनुज विरवानी भी हैं.


इस अभिनेत्री ने की पीएम मोदी से दरख्वास्त- राहुल गांधी के पास लेकर जाएं मेरी शादी का प्रस्ताव... साथ ही...