Jennifer Winget Divorce: पति ने दिया धोखा तो जेनिफ़र का प्यार से उठ गया भरोसा, करण की शादी के बाद भी सिंगल लाइफ जी रही हैं एक्ट्रेस
Jennifer Winget Divorce: करण सिंह ग्रोवर से तलाक को लेकर जेनिफर विंगेट ने कहा कि वो दौर मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल था. मुझे लगता है कि शादी का फैसला ही गलत था.
![Jennifer Winget Divorce: पति ने दिया धोखा तो जेनिफ़र का प्यार से उठ गया भरोसा, करण की शादी के बाद भी सिंगल लाइफ जी रही हैं एक्ट्रेस Jennifer Winget is living single life even after Ex Husband Karan Singh Grover marriage Jennifer Winget Divorce: पति ने दिया धोखा तो जेनिफ़र का प्यार से उठ गया भरोसा, करण की शादी के बाद भी सिंगल लाइफ जी रही हैं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/d5dab70ef5d9b0ec61749c0d3a3d52dc1671358957327276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jennifer Winget-Karan Singh Grover Divorce: करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री की सबसे दिलचस्प और फेमस स्टोरीज में से एक रही है. दोनों की पहली मुलाकात सीरियल 'दिल मिल गए' की शूटिंग के दौरान हुई थी. जहां से इनका प्यार परवान चढ़ा और फिर साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शादी के कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और साल 2014 में ये लव कपल अलग हो गया. खबरों की मानें तो दोनों के तलाक की वजह करण का दूसरी लड़कियों की तरफ आकर्षित होना था.
कई महीनों तक डिप्रेशन में रही थीं जेनिफर
करण से अलग होना जेनिफर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. जनिफर इस शादी के टूटने के बाद कई महीनों तक डिप्रेशन में रही. उनका दिल इस कदर टूट गया था कि आज भी एक्ट्रेस शादी और प्यार से कोसों दूर है. वहीं तलाक पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, तलाक के बाद मैं एकदम टूट गई थीं और अकेली रहने लगी थीं. क्योंकि वो दौर मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरा था. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि, मैं क्या करूं. तब मेरे दोस्तों ने मेरा साथ दिया और उस वक्त से बाहर निलकने में मेरी मदद की.
जानिए क्यों अलग हुए करण और जेनिफर
जेनिफर विंगेट ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में तलाक के बारे में खुलकर बात की और बताया कि, हम दोनों शादी जैसी सीरियस रिलेशनिप की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं थे. मुझे लगता है कि शादी का फैसला ही गलत था."
बता दें कि जेनिफर से तलाक के बाद करण सिंह ग्रोवर को एक्ट्रेस बिपाशा बसु से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. आज दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं. वहीं जेनिफर की बात करें तो एक्ट्रेस आज भी सिंगल लाइफ बिता रही हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)