फिलहाल नहीं बंद होगा जेनिफर विंगेट का शो 'बेहद 2', सोनी टीवी की तरफ से आया है ये बयान
साल 2019 के दिसंबर में जारी 'बेहद' के दूसरे सीजन में शिविन नारंग और आशीष चौधरी भी हैं. पहले भाग में जेनिफर और कुशाल टंडन मुख्य भूमिकाओं में थे.
जेनिफर विंगेट, शिविन नारंग और आशीष चौधरी स्टारर सीरीज 'बेहद 2' ने पिछले साल दिसंबर में टीवी स्क्रीन पर भारी चर्चा और उम्मीदों के साथ वापसी की थी. हालांकि, 'बेहद 2' की स्टोरी लाइन के साथ-साथ लीड तिकड़ी ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की है मगर यह शो शुरुआत से ही टीआरपी चार्ट पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहा है. ऐसे में बीते दिनों खबर आई थी कि 'बेहद 2' जल्द ही दर्शकों को टीवी पर अलविदा कह सकता है. ऐसा बताया जा रहा था कि 'बेहद 2' टीवी के बजाए अब वेब प्लेटफॉर्म पर ही कास्ट किया जाएगा.
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट द्वारा अभिनीत इस सीरियल के खत्म होने के अफवाहों के बीच सोनी टीवी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि कार्यक्रम खत्म नहीं हो रहा है. बयान में कहा गया, "बेहद 2' के खत्म होने और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव पर प्रसारित किए जाने की बात पर कोई सच्चाई नहीं है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अन्य धारावाहिकों की तरह 'बेहद 2' की कहानी भी सीमाबद्ध है और चैनल की योजनाओं के तहत इसका एक तार्किक समापन होगा."
साल 2019 के दिसंबर में जारी 'बेहद' के दूसरे सीजन में शिविन नारंग और आशीष चौधरी भी हैं. पहले भाग में जेनिफर और कुशाल टंडन मुख्य भूमिकाओं में थे.
रिलेटेड नोट पर बात करें तो 'बेहद 2' 2016 के लोकप्रिय शो 'बेहद' की दूसरी कड़ी है, जिसमें कुशाल टंडन और अनेरी वजानी ने जेनिफर विंगेट के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह शो एक साल तक चला और एक बाकी टीवी सीरीज के लिए एक बेंचमार्क के तौर पर साबित हुआ. हालांकि, 'बेहद 2' अपनी सफलता को दोहरा नहीं सका.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
अली फजल और ऋचा चड्ढा ने शादी के लिए फैमिली कोर्ट में फाइल किया रजिस्ट्रेशन