Jennifer Winget On Affair With Tanuj Virvani: टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. यूं तो उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन ‘बेहद’ में साइको गर्ल के रूप में उनका माया के किरदार ने उन्हें टीवी क्वीन बनाया था. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कोड एम सीजन 2’ (Code M Season 2) के चलते सुर्खियां में हैं. यही नहीं, खबरें हैं कि, एक्ट्रेस ‘कोड एम’ के को-स्टार तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) को डेट कर रही हैं. अब हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.


तनुज विरवानी संग रिश्ते पर बोलीं जेनिफर विंगेट


दरअसल, जेनिफर विंगेट ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में साफ लफ्जों में साझा किया है कि, उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है कि, लोग क्या कहते हैं, क्योंकि उनके परिवार असलियत जानते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “यह अफवाहें मुझे परेशान नहीं करती हैं, क्योंकि मैं, मेरा परिवार, मेरे दोस्त और मेरे प्रशंसक सच्चाई जानते हैं और यही चीज मेरे लिए मायने रखती है. मैं एक सार्वजनिक व्यक्ति हूं, इसलिए लोग मेरे बारे में राय रखते हैं, जो ठीक है. जब तक वे मेरे काम और सीमाओं का सम्मान करते हैं, मैं इसके साथ ठीक हूं. मैं समझती हूं कि, यह मेरी नौकरी का एक हिस्सा है. इसलिए यह मुझे परेशान नहीं करता है.”


तनुज विरवानी संग बॉन्ड पर जेनिफर विंगेट


यही नहीं, जेनिफर ने तनुज के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “हम दोनों कोड एम सीजन 1 से साथ काम कर रहे हैं. इसकी वजह से हमारी बॉन्डिंग मजबूत हो गई है. वह खुश और मजेदार हैं, इसलिए मुझे उनके साथ अच्छा लगता है. सेट पर भी उनके साथ कोई भी पल दुखी या शांत नहीं रहे, क्योंकि वह माहौल को खुशनुमा बना देते हैं. मैं हंसती रहती थी.”


यह भी पढ़ें


Mahesh Babu: SSMB 28 के बाद S S Rajamouli की फिल्म के लिए बुक हुए महेश बाबू, डेट्स जानकर रह जाएंगे दंग


Nupur Sharma के बयान पर मचे बवाल पर बोलीं स्वरा भास्कर, 'ये तो सिर्फ पुतला है, वो असली लोग थे'