Jennifer Winget Bollywood Debut: समय के साथ बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच का अंतर बहुत कम हुआ है. अब जहां फिल्‍मी सितारे टीवी पर छाए हुए हैं तो वहीं टीवी एक्‍टर्स-एक्‍ट्रेसेज को भी बिग स्‍क्रीन पर अपनी एक्टिंग का दम दिखाने का मौका मिल रहा है. ऐसे कई टीवी सितारे हैं, जो बडी स्‍क्रीन पर नजर आ चुके हैं और कई आने की तैयारी में हैं. इनमें ही नया नाम जिनका जुड़ने जा रहा है, वह टीवी की बेहद खूबसूरत एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) हैं. 

जी हां, जेनिफर विंगेट के लाखों फैंस के लिए इससे ज्‍यादा एक्‍साइटिंग खबर नहीं हो सकती है. वे बेसब्री से जेनिफर के बॉलीवुड डेब्‍यू का इंतजार कर रहे थे और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लगता है कि यह इंतजार जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है. इतना ही नहीं, जेनिफर के जिनके साथ बॉलीवुड डेब्‍यू की चर्चा है, वो इस वक्‍त सफलता का स्‍वाद चख रहे चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हैं. उनकी ‘भूल भूलैया 2’ अभी भी बॉक्‍स ऑफिस पर टिकी हुई है और कमाई के रिकॉड्स बना रही है. 

कार्तिक के साथ प्रोजेक्‍ट के लिए किया गया एप्रोच 

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर एक प्रोजेक्‍ट में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी और इसकी पूरी संभावना है कि यह एक फिल्‍म होगी. दरअसल, खबर है कि जेनिफर और कार्तिक को एक साथ एक प्रोजेक्‍ट के लिए एप्रोच किया गया और संभवत: उन्‍होंने हां भी कर दी है, मगर अभी इस बात की पुष्टि पूरी तरह नहीं हो पाई है कि यह एक प्रोजेक्‍ट है या कोई फिल्‍म.



सुपरहॉट लगेगी कार्तिक और जेनिफर की जोड़ी 

रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर इस वक्‍त सबसे ज्‍यादा पॉपुलर और प्‍यार पाने वाली टीवी एक्‍ट्रेस हैं. हाइेस्‍ट पेड एक्‍ट्रेसेज में भी उनका नाम शामिल है. उनको कई फिल्‍मों के ऑफर मिल चुके हैं, मगर वह किसी भी फिल्‍म को हां नहीं करना चाहती हैं. जेनिफर (Jennifer Winget) ‘बेहद’, ‘बेपहनाह’ जैसे टीवी सीरियल्‍स में काम कर अपनी पुख्‍ता पहचान बना चुकी हैं. टीवी की हॉट एक्‍ट्रेसेज में शुमार हैं और ऐसे में कोई शक नहीं कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) व उनकी जोड़ी सुपरहॉट लगेगी.

यह भी पढ़ें: Varun Dhawan Video: किलर मूव्‍स से वरुण धवन ने टाइगर श्रॉफ को भी किया इंप्रेस, आपने देखा ये वीडियो?