Karan Singh Grover संग तलाक के बाद Jennifer Winget पर लगा था ये बड़ा आरोप, एक्ट्रेस ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
Jennifer Winget Divorce: जेनिफर विंगेट का जब करण सिंह ग्रोवर संग तलाक हुआ था, तब उन्हें काफी कुछ सुनने को मिला था. तब जेनिफर ने मुंहतोड़ जवाब देकर सबका मुंह बंद कर दिया था.
Jennifer Winget Controvercy: जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) बेशक अबल लाइफ को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी मैरिड लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने जितनी जल्दी शादी की, उतनी जल्दी ही उनका रिश्ता भी टूट गया. जेनिफर और करण का रिश्ता टूटने के बाद कई तरह की खबरें आने लगीं. एक रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई थी जिसमें दावा किया था रहा था कि जेनिफर ने करण सिंह ग्रोवपर संग तलाक लेने के लिए ऐलिमनी में बहुत बड़ी रकम मांग ली थी, जिसे एक्टर ने देने से बिल्कुल इंकार कर दिया था. जब ये बात बढ़ने लगी तो जेनिफर ने इस तरह की खबरें फैलाने वाले लोगों को आड़े हाथ लेते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया.
जेनिफर (Jennifer) ने जिस तरीके से इस मुद्दे को हैंडल किया वो काबिल-ए-तारीफ था. जेनिफर विंगेट के जब सेल्फ रेस्पेक्ट पर बात आई तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेना ठाक समझा. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि वो अपने पास्ट के रिश्तों से मूव ऑन कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि जिस तरह से ये खबरें आ रही हैं कि मैंने अपने एक्स हस्बैंड से पैसों की डिमांड करी थी, तो एकदम गलत है. अपने इस पोस्ट के जरिए जेनिफर ने इशारों ही इशारों में ये भी बता दिया था कि उनके पास काम की बिल्कुल भी कमी नहीं है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Har Ghar Tiranga: फिल्म पर विवाद के बीच तिरंगे के साथ नजर आए आमिर खान, इन सेलेब्स ने भी कैंपेन में लिया हिस्सा
जेनिफर ने अपने रिश्ते को बताया रोलरकोस्टर राइड
इतना ही नहीं जेनिफर ने अपने एक्स हस्बैंड को भी उनके नए रिलेशनशिप के लिए शुभकामनाएं दी थीं. मालूम हो करण ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि जेनिफर से शादी करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कुछ रिश्ते दोस्ती तक सीमित रहें, तो वो बहुत ही अच्छा है.वहीं अगर जेनिफर की बात करें तो उन्होंने हमेशा ही अपनी टूटी शादी को रेस्पेक्ट दिया. जेनिफर ने ये भी कहा था कि मैंने रिश्ते में 500 प्रतिशत दिया. ये रिश्ता एकदम रोलर कोस्टर राइड की तरह था, ऐसे में रिश्ते को लेकर कोई पछतावा नहीं है और ना कोई कड़वाहट है.
ये भी पढ़ें:- जब सक्सेस के बाद गलत संगत में पड़ गई थीं Sara Khan, बोलीं- आप खुद को बहुत बर्बाद करने लगते हैं...