Jhalak Dikhhla Jaa 10: शो में लगा डबल झटका, अमृता खानविलकर और पारस कलनावत की हुई छुट्टी
Jhalak Dikhhla Ja 10 Eviction: शो से एक नहीं दो सेलेब्स को एलिमिनेट कर दिया गया. जज पैनल में शामिल करण जौहर (Karan Johar) ने इस बात से पर्दा उठाया.

Jhalak Dikhhla Ja 10: डांस रियलटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Ja 10) में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला. शो से एक नहीं दो सेलेब्स को एलिमिनेट कर दिया गया. इन दो सेलेब्स में सबसे शॉकिंग नाम अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) का है जिन्हें शो के फाइनलिस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा था. उनके अलावा टीवी एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) की भी शो से छुट्टी हो गई है. दरअसल, दोनों को मिले कम वोट्स के चलते ये कदम उठाया गया है. शो के जज पैनल में शामिल करण जौहर (Karan Johar) ने इस बात से पर्दा उठाया और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), गुंजन, नीति, अमृता और पारस को अपने कोरियोग्राफर्स के साथ स्टेज पर बुलाया.
इसके बाद वो बोले, जैसा कि आप सबको पता है कि पिछले हफ्ते की लूजिंग टीम इस हफ्ते सुरक्षित नहीं है. इसके बाद करण जौहर ने उन सेलेब्स के नाम गिनाए जो एलिमिनेशन से सुरक्षित थे जिनमें रुबीना, गुंजन और सागर के नाम शामिल थे. इसके बाद करण जौहर बोले कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो लोग एलिमिनेट होंगे.
अमृता और पारस हुए एलिमिनेट
इसके बाद करण जौहर ने नीति, अमृता और पारस से कहा कि आप तीनों बॉटम 3 में हैं और आप तीनों में से जो शो में बना रहेगा वो नाम है नीति टेलर का. इसके बाद करण ने कहा, पारस आप और अमृता का शो में सफर यहीं खत्म होता है और आप एलिमिनेट होते हैं. आप दोनों बहुत अच्छे परफ़ॉर्मर हैं और आपने हमारे दिलों में जो जगह बनाई है, उसके बाद आपके शो से जाने में नुकसान हमारा है.
ये सुनते ही अमृता काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा, मुझे बिलकुल इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि मैं शो से आज बाहर हो जाऊंगी. मेरे लिए झलक का सफर बेहद खास रहा. माधुरी मैम आपसे 101 रुपये मिलना मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन पल है. ये सुनकर माधुरी अमृता को गले लगा लेती हैं.
ये भी पढ़ें: इस संस्था के लिए रणवीर सिंह ने किया यशराज फिल्म्स टैलेंट से किनारा! नाम जान रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
