'कुछ भी काम नहीं था, एक रुपये नहीं कमाए', जब 9 महीने तक बेरोजगार रहने पर Nia Sharma का छलका था दर्द
Nia Sharma Struggle Days: निया ने बताया कि सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' के बाद से उनके करियर में 9 महीने का गैप आया था, उस समय में वह मुंबई में अकेली रहती थी और वह बिल्कुल नई थी.
Actress Nia Sharma: टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में निया शर्मा की गिनती होती हैं. हमेशा अपने बोल्ड अंदाज और डांस से निया लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं. निया को सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से पहचान मिली थी. लेकिन एक समय ऐसा था जब निया को काफी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ा था.
'कुछ भी काम नहीं था, एक रुपये नहीं कमाए'
एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि आज भले ही वह काफी फेमस हो या उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हो, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. निया ने बताया था कि एक समय में उनके पास कोई काम नहीं था और करीब नौ महीने तक उनके पास कोई भी काम नहीं था.
जब 9 महीने तक बेरोजगार रहने पर निया शर्मा का छलका था दर्द
निया ने बताया कि सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' के बाद से उनके करियर में 9 महीने का गैप आया था, उस समय में वह मुंबई में अकेली रहती थी और वह बिल्कुल नई थी. ऐसे में उनके इस इंडस्ट्री में कुछ खास दोस्त भी नहीं थे. फिर खुद पर निया ने फोकस किया, उन्होंने बेली डांस सीखा. एक्ट्रेस ने बताया कि वो जो 9 महीने गुजरे थे और कुछ भी काम नहीं था, एक रुपए भी नहीं कमाए थे.
स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए निया शर्मा ने कहा कि उस समय में मैंने खुद से जीना सीखा है. बता दें कि निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनकी हर एक पोस्ट पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. टीवी की दुनिया में निया शर्मा काफी फेमस हैं.
यह भी पढ़ें: मोटी, भैंस कहकर Bharti Singh को चिढ़ाते थे लोग, फिर कॉमेडी क्वीन ने ऐसे वजन घटाकर दिया मुंहतोड़ जवाब