Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. शो को करण जौहर (Karan Johar), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के द्वारा जज किया जा रहा है, वहीं होस्टिंग मनीष पॉल कर रहे हैं. शो में निया शर्मा, रुबीना दिलैक, नीति टेलर तक कई सेलिब्रिटीज बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. शो को और दिलचस्प बनाने के लिए वीकेंड एपिसोड्स में कई स्टार्स भी नजर आते हैं. अपकमिंग एपिसोड में बेस्ट फ्रेंड्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू (Tabu) नजर आने वाले हैं.
तब्बू और अजय देवगन बहुत पुराने दोस्त हैं और दोनों बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. झलक के मंच पर भी उनका प्यारा बॉन्ड देखने को मिलेगा. दोनों एक-दूसरे को रोस्ट करते हुए नजर आएंगे. कलर्स चैनल ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों को एक गेम के जरिए एक-दूसरे को रोस्ट करते हुए देखा जा सकता है.
अजय देवगन ने तब्बू को किया रोस्ट
प्रोमो में अजय देवगन और तब्बू आमने सामने बैठे हुए हैं. मनीष पॉल दोनों को टास्क देते हैं कि, वे एक-दूसरे के बारे में बताएं. मनीष अजय देवगन से पूछते हैं कि, तब्बू को अपने बॉयफ्रेंड में कौन सी क्वालिटी चाहिए. अजय देवगन ने जवाब में लिखा, “गंजे लड़के.” इसके बाद अजय कहते हैं, “मुझे पता है ये इनकार करेगी, लेकिन यही सच है.” तब्बू उन्हें पहले ही कह देती हैं कि, डर लग रहा है तो एक्सपोज मत करो. हालांकि, अजय देवगन ऐसा कह देते हैं और फिर तब्बू चॉक फेंककर उन्हें मारती हैं.
तब्बू ने भी किया एक्सपोज
इसके बाद मनीष पॉल तब्बू से पूछते हैं कि, कॉलेज के दिनों में अजय देवगन की क्रश कौन थी? इस पर तब्बू ने लिखा, “ये कभी कॉलेज गए ही नहीं.” दोनों का एक-दूसरे को रोस्ट करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये एपिसोड आने वाले वीकेंड में देखने को मिलेगा. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि, तब्बू और अजय देवगन झलक के मंच पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का प्रमोशन करते नजर आएंगे. फिल्म 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता भी लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ें- ‘आपको अपनी पत्नी जया को Bae कहना चाहिए’, कंटेस्टेंट की इस सलाह पर Big B ने दिया ये जवाब, UP वालों को जरूर जानना चाहिए