टीवी एक्ट्रेस Nia Sharma ने एक बार फिर दिया बोल्ड स्टेटमेंट, बोलीं- 'मेहनत नहीं करूंगी तो इंडस्ट्री से बाहर फेंक देंगे'
Nia Sharma On Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी की सबसे बोल्ड और फैशनेबल अभिनेत्री निय़ा शर्मा जल्द ही डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नजर आएंगी.
![टीवी एक्ट्रेस Nia Sharma ने एक बार फिर दिया बोल्ड स्टेटमेंट, बोलीं- 'मेहनत नहीं करूंगी तो इंडस्ट्री से बाहर फेंक देंगे' jhalak dikhhla jaa 10 contestant nia sharma spoke about career i have to work hard now टीवी एक्ट्रेस Nia Sharma ने एक बार फिर दिया बोल्ड स्टेटमेंट, बोलीं- 'मेहनत नहीं करूंगी तो इंडस्ट्री से बाहर फेंक देंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/e2d4003bd8cd4c8ff3ccc3851c05fffa1661884266036505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nia Sharma On Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी के सुपरहिट शो 'जमाई राजा' से फेमस हुईं अभिनेत्री निया शर्मा जल्द अपने डांस से फैंस को दीवाना बनाने वाली हैं. बोल्ड आउटफिट्स और यूनिक मेकअप स्टाइल के लिए नाम कमा चुकीं निया शर्मा झलक दिखला जा सीजन 10 की कंटेस्टेंट बनी हैं. हाल में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में लाइफ, करियर, काम और झलक दिखला जा शो से जुड़ने पर खुलकर बात की. निया ने बताया कि आज के समय में मेहनत करना बहुत जरूरी है वरना कोई आपके साथ काम नहीं करना चाहेगा.
अभिनेत्री ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि वह कोई ट्रेन्ड डांसर नहीं हैं लेकिन इस शो में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं और ट्रॉफी जीतकर घर ले जाना चाहती हैं. निया का कहना है कि आज भले लोग उन्हें लोग उनके मेकअप लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानते हैं लेकिन अब वह इससे आगे जाना चाहती हैं. वह कहती हैं कि, "आज के समय में कोई भी स्टार नहीं है और केवल कड़ी मेहनत ही किसी शख्स को जीवन में आगे ले जा सकती है. निया ने करियर के बारे में खुलकर कहा कि उनके पास कोई प्लान बी नहीं है. इसलिए वह झलक दिखला जा के मंच पर कड़ी मेहनत करना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि इस शो में वह एक नॉन डांसर से डांसर बनकर ही बाहर निकलें.
View this post on Instagram
निया ने अपने बयान को गलत तरीके से लिए जाने पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि, लोगों ने मेरे बयान को गलत समझा जब मैंने कहा, "काम नहीं है" कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं जो आप चाहते हैं लेकिन यह आपके काम नहीं आती है या चीजें काम नहीं करती हैं. कई सालों से मैं मेकअप और फैशन के लिए चर्चा में हूं लेकिन अच्छा काम मिलेगा तो मैं करूंगी. इसलिए मैंने झलक चुना क्योंकि इस तरह के शो लोगों पर बहुत प्रभाव छोड़ते हैं. मैं ऐसे शो के साथ, धमाकेदार वापसी करना चाहती थी. मुझे बहुत खुशी है कि ये मौका मुझे मिला."
View this post on Instagram
निया का कहना है कि अगर फिल्मी दुनिया में आपके पास प्लान बी नहीं है तो आप खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा- "मुझे पता है कि मेरे पास प्लान बी और बैकअप नहीं है. 'जो है यही है' और अगर आज इस स्तर पर, इस क्षेत्र में मैं कड़ी मेहनत नहीं करूंगी, तो मुझे फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया जाएगा या मेरा सफाया हो जाएगा. और ये मैं नहीं चाहती हूं. मैं गुमनामी में नहीं जाना चाहती. मैं जीवन में आगे बढ़ना चाहती हूं और मैं अपने काम के लिए प्रसिद्ध होना चाहता हूं न कि मेकअप और सिर्फ फैशन के लिए."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)