Niti Taylor Revealed: टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने बीते कुछ सालों में छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग जगह बनाई है. उन्हें ‘कैसी ये यारियां’ (Kaisi Yeh Yaariaan) से पॉपुलैरिटी मिली थी. तब से नीति टेलर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार हैं. ये उनका पहला रियलिटी शो होगा. हालांकि, इससे पहले उन्हें फेमस शोज से भी ऑफर मिल चुका है.


नीति टेलर एक फेमस सेलिब्रिटी हैं, ऐसे में उन्हें सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) के कई बार ऑफर्स मिल चुके हैं, लेकिन हर बार नीति इन टीवी शोज को रिजेक्ट कर देती हैं. हाल ही में, नीति टेलर ने इसकी वजह बताई है.


बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी को रिजेक्ट करने की वजह


नीति टेलर ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, उन्हें लगभग हर साल बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी ऑफर किया जाता है, लेकिन वह मना कर देती हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, “खतरों के खिलाड़ी मैं मेडिकल रीजन के चलते नहीं कर सकती हूं, लेकिन बिग बॉस में जाने के बारे में अभी मैंने नहीं सोचा है. देखते हैं इस साल क्या होता है.”


झलक दिखला जा 10 में डांस करने पर पति का रिएक्शन


नीति टेलर ने ये भी बताया कि झलक दिखला जा 10 का हिस्सा बनने पर मेरे पति बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, “मेरे झलक (झलक दिखला जा) करने से मेरे पति बहुत खुश हैं. उन्होंने सच में आज मुझे मैसेज किया- ओह अब सब मेरी पत्नी का इंटरव्यू लेने जा रहे हैं. वह बहुत खुश हैं और उन्होंने सभी आर्मी ग्रुप्स को बता दिया है कि मैं झलक दिखला जा 10 में आ रही हूं.”


ये भी पढ़ें-


Ranveer Singh के विवादित फोटोशूट पर Shehnaaz Gill ने दिया रिएक्शन, इशारों-इशारों में कह दी इतनी बड़ी बात


Laksh Cute Video: भारती सिंह के बेटे लक्ष्य का ये क्यूट वीडियो बना देगा आपका दिन, देखें गोला की ये प्यारी सी स्माइल