Jhalak Family Special में फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट्स, निया शर्मा, गश्मीर से लेकर शिल्पा शिंदे ने सुनाई आपबीती
Jhalak Dikhla Jaa 10 Family Special: झलक दिखला जा के मंच पर निया शर्मा ने अपने भाई को पिता के समान बताया. वहीं गश्मीर की कहानी ने सबकी आंखों में आंसू ला दिए.
![Jhalak Family Special में फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट्स, निया शर्मा, गश्मीर से लेकर शिल्पा शिंदे ने सुनाई आपबीती jhalak dikhhla jaa 10 family special karan johar cried and all contestant gave tribute to their loved ones Jhalak Family Special में फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट्स, निया शर्मा, गश्मीर से लेकर शिल्पा शिंदे ने सुनाई आपबीती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/4fdddd8eec0fae0e30c3f5d95f4c40751663346267591505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Family Special: टीवी के सबसे चर्चित डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में इस हफ्ते फैमिली स्पेशल एपिसोड दिखाया जाएगा. इसमें शो के जजेस से लेकर कंटेस्टेंट्स तक सभी अपने परिवार और दोस्तों के लिए ट्रिब्यूट देंगे. झलक के फैमिली स्पेशल एपिसोड के कई लेटेस्ट प्रोमो जारी किए गए हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही कलर्स के इंस्टाग्राम पेज पर लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें माधुरी दीक्षित ने परिवार की अहमियत बताई. वहीं करण जौहर अपने बच्चों को याद कर जज की कुर्सी पर बैठे ही फूट-फूटकर रो दिए.
झलक दिखला जा के लेटेस्ट प्रोमो में शो की जज और डांस दीवार माधुरी दीक्षित फैमिली स्पेशल एपिसोड का इंट्रोडक्शन दे रही हैं. इसमें माधुरी बताती हैं कि आखिर परिवार सबके लिए कितना अहम होता है. परिवार हर शख्स की नींव होता है. फिर शो के सभी कंटेस्टेंट्स के फैमिली को ट्रिब्यूट दिए गए परफॉर्मेंस की झलकियां दिखाई जाती हैं. शो के जज करण जौहर (Karan Johar) भी अपने बच्चों को याद करके रोने लगते हैं. वहीं एक्टर बताते हैं कि एक समय उनके परिवार को सड़क पर रहने की नौबत आ गई थी जब कमरे के मालिक ने उन्हें किराया देने या घर छोड़ने की आखिरी चेतावनी दे दी थी. तब गश्मीर ने कैसे भी करके किराया चुका था. गश्मीर की इस दर्दनाक कहानी को सुनकर सबकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
View this post on Instagram
शो में निया शर्मा अपने भाई को पिता के समान बता रही हैं जिन्होंने उन्हें करियर में आगे बढ़ने में बहुत मदद की थी. इस दौरान निया भाई से गले लगकर रोने लगती हैं. वहीं शिल्पा शिंदे और पारस कलनावत भी पिता के लिए इमोशनल परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. वहीं एक प्रोमो वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स माधुरी के हिट गानों पर उनके साथ थिरकते दिखाई दिए.
View this post on Instagram
बता दें कि, फैमिली स्पेशल एपिसोड में भारत की गोल्ड मेडलिस्ट एथलिट दुति चंद भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल होंगी. दुति का डांस देख सभी लोग हैरान हो जाएंगे. झलक दिखला जा के इस एपिसोड में सबसे बेस्ट परफॉर्मेर भी चुना जाएगा. झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10) कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है. करीब 5 साल बाद परदे पर लौटे इस डांस रियलिटी शो ने टीआरपी में धमाल मचा दिया है. झलक शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. शो जज के तौर पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)