Jhalak Dikhhla Jaa 10 Update: कलर्स टीवी का सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) हमेशा से लोगों का फेवरेट शो रहा है. 5 साल बाद इसका 10वां सीजन प्रसारित हो रहा है. ऐसे में दर्शकों के बीच इसका बज बना हुआ है. सभी सेलेब्स अपने डांस परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीतने में लगे हैं. निया शर्मा (Nia Sharma), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) समेत कंटेस्टेंट्स जी तोड़ मेहनत करके जजेस और ऑडियंस को इंप्रेस कर रहे हैं.


करण जौहर (Karan Johar), माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के द्वारा जज किए जाने वाले ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) का लेटेस्ट एपिसोड स्पेशल रहा. इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने फेवरेट आइकॉन को अपने डांस परफॉर्मेंस से ट्रिब्यूट देना था. नीति टेलर, शिल्पा शिंदे, अमृता खानविलकर, पारस कलानावत और गुंजन सिन्हा समेत अन्य कंटेस्टेंट्स ने अपने फेवरेट आइकॉन के गाने पर डांस परफॉर्म किया.


गशमीर महाजनी ने जीती ‘गोल्डन चेयर’


हर हफ्ते कंटेस्टेंट को में 'झलक पासपोर्ट', 'सही है' और ‘गोल्डन चेयर’ का खिताब मिलता है. इस हफ्ते गशमीर महाजनी ने ‘गोल्डन चेयर’ (Golden Chair) पर बाजी मारी. उन्होंने निया शर्मा और उनके कोरियोग्राफर पार्टनर तरुण राज (Tarun Raj) को पीछे छोड़ इस खिताब को जीता. गशमीर ने अपनी कोरियोग्राफर पार्टनर रोमशा सिंह के साथ अपने फेवरेट आइकॉन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सुपरहिट गाने ‘चल छैया छैया’ पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस किया. उनके एनर्जी से भरपूर डांस ने स्टेज पर आग लगा दी. जजेस उनका परफॉर्मेंस देखकर काफी इंप्रेस हुए और उनके डांस की खूब तारीफ भी की.






गशमीर महाजनी करियर


गशमीर महाजनी एक फेमस एक्टर, कोरियोग्राफर और प्ले डायरेक्टर हैं. वह फेमस मराठी एक्टर और डायरेक्टर रविंद्र महाजनी के बेटे हैं. गशमीर ने ‘मुस्कुराकर देख जरा’, ‘कैरी ऑन मराठा’ जैसी फिल्मों में काम किया है. टीवी में उन्हें ‘इमली’, ‘सावी की सवारी’ से पहचान मिली है.


यह भी पढ़ें


‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने के विवाद के बीच Indian Idol 13 में पहुंचीं फाल्गुनी पाठक, नेहा कक्कड़ ने कुछ यूं किया स्वागत


‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ये एक्ट्रेस अस्पताल में हुईं भर्ती, फ्रेंड को देखने पहुंची ‘तारक मेहता’ की सोनू