बुरे वक्त को याद कर छलका Maniesh Paul का दर्द, बोले- बेरोजगारी में पत्नी चलाती थीं घर, खाना निगलना मुश्किल था..
Maniesh Paul On Bad Days: 'झलक दिखला जा 10' के होस्ट मनीष पॉल ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की और बताया कि, 1 साल तक घर में बेरोजगार बैठना उनके लिए कितना मुश्किल रहा.
Maniesh Paul On Struggle Days: अभिनेता मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग जगह बनाई है. उन्होंने दिल्ली से मुंबई तक का सफर बहुत मुश्किल से तय किया. वह रेडियो जॉकी बने, टीवी होस्ट बने और अब बॉलीवुड में भी उन्होंने अपना सिक्का जमा लिया है. मनोरंजन जगत में उनकी किस्मत का ताला ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) की वजह से खुला था. यूं तो वह इससे पहले भी इंडस्ट्री का हिस्सा थे, लेकिन इस शो ने उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी दिलाई. वह साल 2012 में ‘झलक दिखला जा’ से जुड़े थे और वह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी होस्ट में से एक हैं.
मनीष पॉल को हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ (Jugjugg Jeeyo) में देखा गया था. वह इन दिनों अपना रेडियो शो भी होस्ट करते हैं और यहां तक कि 5 सालों बाद टीवी पर वापसी करने वाले डांस शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मंच पर भी होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं. आज मनीष पॉल एक पॉपुलर स्टार बन गए हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वह बिल्कुल बेरोजगार थे और घर पर बैठे हुए थे.
स्ट्रगल के दिनों पर बोले मनीष पॉल
मनीष पॉल ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने बुरे वक्त को याद कर इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि, उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया था, जब उनके पास कोई काम नहीं था. तब उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल (Sanyukta Paul) घर चलाती थीं. एक्टर ने कहा, “मुझे याद है कि, झलक दिखला जा से पहले, पूरे एक साल तक मैं घर पर बैठा रहा, मेरे पास कोई काम नहीं था. खाना निगलना मुश्किल था. मेरी पत्नी इस बुरे दौर में मेरे साथ थीं और कमा रही थीं. भगवान दयालु रहे हैं. उस फेज के बाद अब सब कुछ बेहतर हो गया है. मुझे लगता है कि, मेरे अंदर जो आग लगी उसने मंच पर धमाल मचा दिया था.”
यह भी पढ़ें
शोबिज में बेटी पलक तिवारी को क्यों गाइड नहीं करती हैं श्वेता तिवारी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा