Jhalak Dikhhla Jaa 10: करण जौहर के सवाल सुन सिद्धार्थ मल्होत्रा करने लगे ब्लश, कियारा आडवाणी को लेकर कही ये बात
Jhalak Dikhhla Jaa 10: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं झलक दिखला जा के सेट पर जज करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी मजे लिए.
Sidharth Malhotra on Jhalak Dikhla Ja Set: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर की खबरें बी टाउन में छाई हुई हैं. बेशक दोनों अपने रिश्ते को छुपाने के लिए लाख कोशिशें क्यों न करें, लेकिन कई बार ये लव बर्ड्स एक साथ घूमते और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किये गये हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. जहां करण जौहर उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करेंगे.
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के आने वाले एपिसोड में करण जौहर सिद्धार्थ के रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में काफी मजे लेते दिखेंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है. दरअसल सिद्धार्थ अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन के लिए टीवी शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस फिल्म में अजय देवगन और नोरा फतेही लीड रोड प्ले कर रहे हैं.
क्या सिद्धार्थ की रातें आजकल लंबी हो गई हैं?
झलक दिखला जा के सेट पर, करण जौहर ने सिद्धार्थ का वेलकम करते हुए फौरन उनसे पूछा, "हमने सुना है की आज कल आपकी रातां कुछ ज्यादा ही लंबियां हो गई है .. क्या ये सच है?" ये सुनकर सिद्धार्थ ब्लश करने लगते हैं और कहते हैं, "रांझा हूं तो होंगी ही".
बता दें कि 2021 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लीड रोल प्ले करते हुए नजर आए थे. फिल्म में, रातां लंबियां और रांझा जैसे गाने बिग हिट साबित हुए थे. अभी भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये सॉन्ग ट्रेंड में हैं. इन गानों में सिद्धार्थ और कियारा की कैमिस्ट्री लोगो को काफी पसंद आई थी.
Sidharth Malhotra ke liye le aaye hai Karan Johar kuch spicy se sawaal, kya aap bhi jaanna chaahoge unke jawaab? 😏
— ColorsTV (@ColorsTV) October 13, 2022
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa har Sat-Sun, raat 8 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot @SidMalhotra @karanjohar pic.twitter.com/MA6Wz86upg
रब ने बना दी जोड़ी का टाइटल किसे मिलना चाहिए?
KJo ने आगे सिद्धार्थ से पूछा, “अगर हमें रब ने बना दी जोड़ी का टाइटल देना पड़े, तो यह किसे दिया जाएगा? दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ या कियारा आडवाणी?”कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में से सुनकर सिद्धार्थ हैरान नजर आते हैं ब्लश करते हुए भी दिखते हैं. वैसे बता दें कि दीपिका पादुकोण ने एक्टर रणवीर सिंह से शादी की है, जबकि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी की है. वहीं कियारा आडवाणी की शादी होनी बाकी है.
Sidharth kar rahe hai Karan ke sawaal par blush, kya hoga jawaab inka jo hai India ke national crush! 🤭
— ColorsTV (@ColorsTV) October 13, 2022
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa har Sat-Sun, raat 8 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot@PypAyurved @LibertyShoesLtd@MadhuriDixit #NoraFatehi @karanjohar @ManishPaul03 pic.twitter.com/xOps3iHhjT
क्या 2023 में शादी कर सकते हैं सिद्धार्थ और कियारा?
कुछ दिनों पहले हिंदुस्तान टाइम्स में पब्लिश एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सिद्धार्थ और कियारा दोनों अगले साल अप्रैल 2023 में दिल्ली में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि, इन दोनों ने अभी तक इस अफवाह को कंफर्म नहीं किया है. खैर, ये तो वक्त ही बताएगा कि ये खूबसूरत जोड़ी शादी के मुकाम पर कब पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: Code Name Tiranga Review: परिणीति चोपड़ा हैं इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत, कोड में ही छिपकर रह गई कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)