Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी के सबसे चर्चित डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' में टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुई हैं. रुबीना इस शो में धमाकेदार परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. न सिर्फ डांस बल्कि दर्शकों को एंटरटेन करने के  दम पर भी शो में रुबीना काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं.


कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर रुबीना का एक बेहद प्यारा प्रोमो जारी हुआ है. इसमें रुबीना के हिमाचली डांस के बाद कुछ किन्नर एक्ट्रेस की नजर उतारते दिखाई दे रहे हैं. झलक दिखला जा सीजन 10 के आने वाले एपिसोड में रुबीना दिलैक अपने कोरियोग्राफर सनम जौहर के साथ अपने हिमाचली डांस करती नजर आएंगी. 


रुबीना को मिला किन्नरों का आशीर्वाद


प्रोमो में देखा जा सकता है कि रुबीना ने कैसे हिमाचली डांस से सभी जजेस का दिल जीत लिया. वह ट्रेडिशनल पहाड़ी आउटफिट में डांस करती नजर आ रही हैं. रुबीना का परफॉर्मेंस इतना कमाल का होता है कि जजेस का दिल भी खुश हो जाता है. इस बीच रुबीना दर्शकों के बीच बैठी कुछ किन्नर महिलाओं के लिए सम्मान की बात कहती हैं और उन्हें स्टेज पर बुलाती हैं. स्टेज पर आकर दोनों किन्नर रुबीना की नजर उतारती हैं और एक्ट्रेस को आशीर्वाद देती हैं. ये सब देख जजेस भी इमोशनल हो जाते हैं. दरअसल, हम सभी जानते हैं कि रुबीना अपने सुपरहिट शो 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में किन्नर बहू का रोल निभा चुकी हैं. इस किरदार से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. 






शो में हिमाचली डांस करेंगी रुबीना


रुबीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे देख किसी की भी आंखे भर आएंगी. इतना ही नहीं इस लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी मेहान बनकर शामिल होंगी. रुबीना के साथ जजेस जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर, नोरा फतेही और मनीष पॉल, रश्मिका सब मिलकर हिमाचली डांस करते नजर आएंगे. 


झलक दिखलाजा 10 में हर हफ्ते नई थीम के साथ परफॉर्मेंस होते हैं. इस बार ऑडियंस को एंटरटेन करने देश के अलग-अलग राज्यों के क्षेत्रीय डांस की थीम रखी गई है. रुबीना के अलावा आने वाले एपिसोड में अमृता खानविलकर महाराष्ट्र की शान लेकर मंच पर उतरेंगी. वहीं फैज़ल उर्फ़ मिस्टर फैजू केरला स्टाइल कलरीपायट्टु मार्शल आर्ट को डांस फॉर्म में दिखाएंगे. झलक का ये एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.