Jhalak Dikhhla Jaa 10 New Promo: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ पांच साल बाद शुरू हुआ. ऐसे में इसका दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. शो में हर बार की तरह इस बार भी फेमस सेलिब्रिटीज को बतौर कंटेस्टेंट चुना गया है. जज भी बी-टाउन के दिग्गद सितारे कर रहे हैं, जिनमें फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar), ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) शामिल हैं. वहीं मोस्ट पॉपुलर होस्ट्स में से एक मनीष पॉल होस्टिंग का जिम्मा संभाले हुए हैं.
शो में अभी निया शर्मा (Nia Sharma), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), पारस कलनावत, नीति टेलर, गशमीर महाजन और अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) जैसे सेलिब्रिटीज झलक के मंच पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. ‘कुंडली भाग्य’ फेम धीरज धूपर भी इस शो का हिस्सा थे, लेकिन हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया है.
माधुरी दीक्षित ने किया धमाकेदार डांस
‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसे देखने के बाद माधुरी दीक्षित के 20 साल पुराने आइकॉनिक सॉन्ग ‘डोला रे डोला’ (फिल्म देवदास) के डांस की यादें ताजा हो गई हैं. वीडियो में अमृता खानविलकर के साथ माधुरी दीक्षित ‘डोला रे डोला’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस करती हुई नजर आईं. दरअसल, स्टेज पर अमृता ने अपने कोरियोग्राफर के साथ ‘डोला रे डोला’ पर परफॉर्म किया. उनका परफॉर्मेंस देख माधुरी भी अपने पैर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाईं. वह भी उनके साथ डांस करती नजर आईं, जिसे देखने के बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), नोरा फतेही और करण जौहर हैरान रह गए. फिल्म मेकर ने माधुरी दीक्षित के डांस को देखकर कहा, “अभी तक का झलक का बेस्ट मोमेंट.”
माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक डांस
माधुरी दीक्षित ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) में ‘डोला रे डोला’ पर डांस किया था. उनका ये डांस आज भी बहुत पॉपुलर है. एक समय में इस सॉन्ग और डांस मूव्स पर कई प्लेटफॉर्म पर लड़कियां परफॉर्मेंस किया करती थीं. इस सॉन्ग को भले ही 20 साल हो गए हैं, लेकिन माधुर-ऐश्वर्या के डांस मूव्स आज भी लोगों को याद हैं.
यह भी पढ़ें
KBC 14: कंटेस्टेंट की प्रपोजल स्टोरी सुनकर शॉक हुए अमिताभ बच्चन, बोले- अद्भुत...
फैशन इंडस्ट्री में Kritika Kamra बनाना चाहती थीं करियर, फिर कुछ यूं बन गईं एक्ट्रेस