Jhalak Dikhhla Jaa 10: निया शर्मा से अमृता खानविलकर तक, कंटेस्टेंट्स ने डांस मूव्स से चुराया फैंस का दिल, देखें वीडियो
Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के जबरदस्त डांस की झलक देखने को मिल रही है.
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ 10वें सीजन के साथ 5 सालों के बाद टीवी पर वापसी कर रहा है. ऐसे में दर्शकों के बीच खूब एक्साइटमेंट है. इस बार के शो में तो सेलिब्रिटीज अपने ग्लैमर का तड़का भी लगा रहे हैं. जल्द ही शो में कंटेस्टेंट्स अपने डांस से स्टेज पर धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. वैसे ही फैंस अपने फेवरेट स्टार को स्टेज पर थिरकते देखने के लिए बेताब हैं, ऊपर से कलर्स लगातार सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स के जबरदस्त डांस के प्रोमोज शेयर कर रहे हैं, जो ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं.
झलक दिखला जा 10 का नया प्रोमो
हाल ही में, कलर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) का नया प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने डांस से जलवा बिखेरते हुए देखा जा सकता है. निया शर्मा (Nia Sharma), अमृता खानविलकर, धीरज धूपर, गशमीर महाजन, नीति टेलर, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), पारस कलनावत, फैसल शेख (Faisal Shaikh), गुंजन सिन्हा, शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) समेत सभी कंटेस्टेंट अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा रहे हैं. उनका ये वीडियो देख फैंस की एक्साइटमेंट टॉप लेवेल पर पहुंच गई है.
View this post on Instagram
झलक दिखला जा 10 के जज
इस बार के शो में कंटेस्टेंट की टोली तो मजेदार है ही, साथ ही साथ जज का पैनल भी शानदार काबिलियत रखता है. शो को बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar), धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) जज कर रही हैं. वहीं, कई टीवी शोज को होस्ट कर चुकें मनीष पॉल (Maniesh Paul) इसकी होस्टिंग की कमान संभाल रहे हैं. बात करें शो शुरू होने की तो ये 3 सितंबर 2022 से शनिवार और रविवार को रात 8 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
Deepika Padukone की नकल करती नजर आईं Hina Khan, वीडियो वायरल...