Jhalak Dikhhla Jaa 10: 5 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ शुरू होने जा रहा है. फैंस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आखिर हो भी क्यों ना, उनके फेवरेट स्टार्स अपने लटके-झटकों से फ्लोर पर आग जो लगाने वाले हैं. हमेशा की तरह इस बार भी शो में कई स्टार्स स्टेज पर डांस मूव्स से तबाही मचाते दिखाई देंगे, जिनमें धीरज धूपर, निया शर्मा, पारस कलनावत, शिल्पा शिंदे जैसी सेलिब्रिटीज शामिल हैं. अब ‘झलक दिखला जा 10’ के नए प्रोमो सामने आए हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को हाई कर रहे हैं.


बीते दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के कुछ प्रोमो कलर्स टीवी पर जारी किए गए थे, जिसमें शिल्पा शिंदे और निया शर्मा अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आई थीं. अब दो और कंटेस्टेंट के साथ प्रोमो शेयर किए गए हैं, लेकिन अब की बार कंटेस्टेंट ने अकेले नहीं बल्कि जजों के साथ ठुमके लगाए.


नोरा फतेही-गशमीर महाजन का डांस


‘इमली’ फेम एक्टर गशमीर महाजन (Gashmeer Mahajan) ‘झलक दिखला जा 10’ में हिस्सा लेने वाल हैं. वह एक ट्रेंड डांसर हैं और अब स्टेज पर अपने डांसिंग स्किल्स दिखाने वाले हैं. उनका प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने ब्लू कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए ‘डांस मेरी रानी’ गाने पर अपने किलर मूव्स दिखाए.






अमृता खानविलकर-माधुरी दीक्षित का डांस


टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अमृता खानविलकर भी ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आने वाली हैं. वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा गया था. अमृता का प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ नाचती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान अमृता महाराष्ट्रीयन लुक में कहर ढा रही हैं, जबकि माधुरी दीक्षित पिंक साड़ी में कमाल की लग रही हैं.






कब शुरू हो रहा है झलक दिखला 10?


‘झलक दिखला जा’ का 10वें सीजन 3 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रहा है. इस शो को करण जौहर (Karan Johar), नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित जैसे दिग्गज सितारे जज करने वाले हैं.


यह भी पढ़ें


KBC 14: कॉलेज के बाद अमिताभ बच्चन ने सरकारी नौकरी के लिए बेले थे खूब पापड़, बोले- मैं फेल होता गया


KBC 14: पति-पत्नी का प्रोफेशन जानकर क्यों डर गए अमिताभ बच्चन? सिर झुकाकर जोड़ने लगे हाथ, देखें Video