इस हसीना के प्यार में डूबे Paras Kalnawat, नाम सुनकर Ex गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद को भी लगेगा झटका
Paras Kalnawat New Crush: अनुपमा फेम पारस कलनावत को झलक दिखला जा 10 में कंटेस्टेंट बनते ही किसी से प्यार हो गया है. उन्होंने सरेआम इसका खुलासा भी कर डाला.
![इस हसीना के प्यार में डूबे Paras Kalnawat, नाम सुनकर Ex गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद को भी लगेगा झटका jhalak dikhhla jaa 10 paras kalnawat new crush is nora fatehi not ex girlfriend urfi javed इस हसीना के प्यार में डूबे Paras Kalnawat, नाम सुनकर Ex गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद को भी लगेगा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/e3e463a0c2652bfb25435a4ff21711e81663136730019505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paras Kalnawat In Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा फेम अभिनेता पारस कलनावत (Paras Kalnawat) इस समय डांय रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आ रहे हैं. पारस ने बड़े विवादों के बाद इस शो का हिस्सा बनकर दर्शकों का प्यार पाया है. झलक में पारस अपने डांस मूव्स से जजेस का भी दिल जीत चुके हैं. अपनी डांस स्किल के अलावा पारस हैंडसम हंक पर्सनैलिटी और गुड लुक्स के भी चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. खबर है कि पारस कलनावत को झलक दिखला जा 10 के सेट पर किसी से प्यार हो गया है. लेकिन ये लड़की उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद (Urfi Javed) बिल्कुल नहीं हैं.
कलर्स के इस डांस रियलिटी शो में पारस कलनावत एक हसीना के प्यार में डूब गए हैं. उन्होंने सरेआम स्टेड पर सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया. पारस की ये नई मोहब्बत कोई और नहीं बल्कि शो की जज नोरा फतोही (Nora fatehi) हैं. पारस कलनावत ने दावा किया है कि नोरा फतेही उनकी क्रश (Paras Kalnawat New Crush) बन चुकी हैं. बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में पारस ने नोरा फतेही की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- नोरा फतेही एक शानदार परफॉर्मर हैं, जब भी नोरा फतेही स्टेज पर आती हैं आग लगा देती हैं. उनके सामने मुझे डांस करने में डर लगता है. शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को देखकर भी मैं नर्वस हो जाता हूं. हालांकि मैं इस डर का असर अपने परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ने देता. मैं अपनी परफॉर्मेंस में शत प्रतिशत देता हूं.
View this post on Instagram
दूसरी ओर नोरा को भी पारस पसंद आ गए हैं. झलक दिखला जा 10 के पिछले एपिसोड में पारस कलनावत का डांस देखकर नोरा फतेही ने उनकी जमकर तारीफ की थी. नोरा ने कहा था उनको पारस कलनावत बहुत हैंडसम लगते हैं. नोरा फतेही की बातें सुनकर पारस कलनावत शरम के मारे लाल हो गए थे. फिर क्या पारस ने भी कह ही दिया कि उनका दिल नोरा फतेही के लिए धड़कता है. वह उनकी क्रश हैं.
View this post on Instagram
नोरा को क्रश बताने वाले पारस कलनावत की पहली लव लाइफ काफी विवादों में रही है. उन्होंने सोशल मीडिया स्टार और फैशन आइकॉन बन चुकी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को डेट किया था. पारस तो अपने इस रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थे लेकिन उर्फी जावेद ने बीच में ही पारस कलनावत का साथ छोड़ दिया था. ब्रेकअप के बाद पारस कलनावत बुरी तरह से टूट गए थे. जब पारस को अनुपमा शो में पॉपुलैरिटी मिलने लगी तो उर्फी ने उनपर पजेसिव होने और सनकी बॉयफ्रेंड होने के आरोप लगाए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)