Madhuri Dixit Shilpa Shinde In Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: पांच साल बाद ‘झलक दिखला जा’ की टीवी पर वापसी हो रही है. फैंस का एक्साइटेड होना तो बनता है. पहले से कहीं ज्यादा शो के एंटरटेनिंग होने का दावा किया जा रहा है. ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में टीवी की पहली अंगूरी भाबी यानि कि शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) भी हिस्सा ले रही हैं. शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ शिल्पा की दिलचस्प गुफ्तगू दिखाई गई है. साथ ही वह डांस का जलवा भी दिखाती नजर आई हैं.
प्रोमो की शुरुआत माधुरी के क्यूट अंदाज में पूछे गए सवाल से होती है. वो पूछती हैं, ‘’शिल्पा जी, इतने दिन कहां थीं आप?’’ इस पर शिल्पा उतने ही दिलकश अंदाज में जवाब देती नजर आती हैं, ‘’हम कर रहे थे झलक का इंतजार.’’ साथ ही वह माधुरी के पॉपुलर गाने ‘टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज मेरा घांघरा’ पर डांस करती दिखती हैं.
प्रोमो में शिल्पा , माधुरी को यह भी बताती नजर आती हैं कि उन्होंने सलमान खान के लिए ‘बिग बॉस’ किया था और ‘झलक’ उनके लिए कर रही हैं. ‘झलक दिखला जा 10’ के प्रसारण का समय बेहद नजदीक आ गया है. अब पांच दिन रह गए हैं. तीन सितंबर से यह शनिवार-रविवार रात आठ बजे कलर्स पर प्रसारित होगा.
शिल्पा (Shilpa Shinde) ‘बिग बॉस 11’ की विनर रह चुकी हैं. अब ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मंच पर भी जीत का परचम लहराने की पूरी तैयारी में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ के तुरंत बाद काम क्यों नहीं किया. शिल्पा ने कहा कि वह चाहती थीं कि उन्हें उनके टैलेंट को देखते हुए काम का प्रस्ताव मिले, ना कि बिग बॉस की पॉपुलैरिटी की बदौलत.
कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी 12 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है, जो इस प्रकार है.
1. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinnde)
2. रुबीना दिलेक (Rubina Dilaik)
3. निया शर्मा (Nia Sharma)
4. धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)
5. पारस कलनावत (Paras Kalnawat)
6. अली असगर (Ali Asgar)
7. अमृता खानविलकर (Amruta Khanwilkar)
8. शेफ जोरावर कालरा (Chef Zorawar kalra)
9. नीति टेलर (Niti Taylor)
10. गश्मीर महाजानी (Gashmeer Mahajani)
11. गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha)
12. फैजल शेख (Faisal Shaikh)
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पधारे गणपति बप्पा, धूमधाम से किया विघ्नहर्ता का स्वागत
यह भी पढ़ें: Michael Jackson के साथ Farah Khan की ये सालों पुरानी फोटो नहीं देखी होगी किसी ने!