Jhalak Dikhhla Jaa 10: Nia Sharma के धमाकेदार डांस की कायल हुईं Shilpa Shinde, तारीफ में कह दी इतनी बड़ी बात
Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस शो 'झलक दिखला जा 10' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें निया शर्मा धमाकेदार डांस कर रही हैं और शिल्पा शिंदे उनकी कायल हो गईं.

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन इन दिनों सुर्खियों में है. इसकी वजह है- 5 साल के ब्रेक के बाद जबरदस्त जजेस और कंटेस्टेंट के साथ इसकी शुरुआत. इस साल 3 सितंबर से ये डांस शो शुरू हुआ था और तब से ये लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. शो में कई दिग्गज सितारों की एंट्री हुई है, जिनमें ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक, ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), ‘खतरों के खिलाड़ी’ की विनर निया शर्मा (Nia Sharma), पॉपुलर एक्टर धीरज धूपर समेत कई सितारे शामिल हैं.
बात करें जजों की तो इस बार फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) और ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी जज पैनल में शामिल हैं. शो को होस्ट मनीष पॉल कर रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट अपने जबरदस्त डांस से जजेस और ऑडियंस को इंप्रेस करने में लगे हैं. वहीं, निया शर्मा ने अपने डांस से न केवल जजेस बल्कि को-कंटेस्टेंट को भी अपना दीवाना बना दिया है.
निया शर्मा ने किया जबरदस्त डांस
हाल ही में, सोशल मीडिया पर ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें निया शर्मा अपने कोरियोग्राफर तरुण के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्हें अपने पार्टनर के साथ पावर-पैक्ड डांस करते हुए देखा जा सकता है. हवा में उनके स्टंट और बैकफ्लिप देखकर सभी जजेस की आंखें भी खुली की खुली रह गईं. सभी उनके डांस मूव्स के दीवाने हो गए. यहां तक कि, जजेस ने खड़े होकर उनके डांस परफॉर्मेंस पर तालियां बजाईं.
View this post on Instagram
शिल्पा शिंदे ने की निया की तारीफ
निया शर्मा ने इसका प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक कमेंट कर निया के डांस की तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं, उनकी को-कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे भी निया की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने कमेंट में लिखा, “निया, आप बहुत बहादुर लड़की हैं और आपकी बहादुरी आपके डांस में भी झलकती है, मुझे आप पर बहुत गर्व है.”
यह भी पढ़ें-
केबीसी में अमिताभ बच्चन पर फिदा हुई लड़की ने जताई अजीब ख्वाहिश, कहा- बिल्कुल आपके जैसा लड़का..
'पिशाचिनी' फेम नायरा बनर्जी ने बिकिनी पहन पानी के अंदर किया जबरदस्त पोल डांस, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

